Sansad Cafeteria: नया मोबाइल एप ‘‘संसद कैफिटेरिया’’ तैयार, ऑनलाइन आर्डर देकर संसद की कैंटीन से खाना मंगा सकेंगे, जानें सबकुछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 12, 2023 05:04 PM2023-09-12T17:04:27+5:302023-09-12T17:05:54+5:30

Sansad Cafeteria: एप के माध्यम से सांसद, संसद भवन के कर्मचारी एवं संसद भवन परिसर में स्थित कार्यालयों में कार्यरत कर्मी संसद भवन की कैटरिंग इकाइयों से ऑनलाइन आर्डर देकर खाना मंगा सकते हैं।

Sansad Cafeteria Parliament to get food delivery app New mobile ready common people will be able order food Parliament canteen placing online orders | Sansad Cafeteria: नया मोबाइल एप ‘‘संसद कैफिटेरिया’’ तैयार, ऑनलाइन आर्डर देकर संसद की कैंटीन से खाना मंगा सकेंगे, जानें सबकुछ

file photo

Google NewsNext
Highlights‘संसद कैफिटेरिया’ मोबाइल एप भारतीय पर्यटल विकास निगम (आईटीडीसी) ने तैयार किया है। धनराशि का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं।‘संसद कैफिटेरिया’ मोबाइल एप सुविधा का उपयोग एंड्रायड और एप्पल, दोनों फोन पर किया जा सकता है।

Sansad Cafeteria: सांसदों और संसद भवन के कर्मचारियों की सुविधा के लिए एक नया मोबाइल एप ‘‘संसद कैफिटेरिया’’ तैयार किया गया है। इस एप पर अब ये लोग ऑनलाइन आर्डर देकर संसद की कैंटीन से खाना मंगा सकेंगे।

लोकसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ सक्षम प्राधिकार की मंजूरी से हाल ही में ऑनलाइन भोजन आर्डर करने के लिए मोबाइल एप ‘संसद कैफिटेरिया’ पेश किया गया है।’’ इस एप के माध्यम से सांसद, संसद भवन के कर्मचारी एवं संसद भवन परिसर में स्थित कार्यालयों में कार्यरत कर्मी संसद भवन की कैटरिंग इकाइयों से ऑनलाइन आर्डर देकर खाना मंगा सकते हैं।

‘संसद कैफिटेरिया’ मोबाइल एप भारतीय पर्यटल विकास निगम (आईटीडीसी) ने तैयार किया है। इससे संबंधित परिपत्र के अनुसार, मोबाइल एप ‘‘संसद कैफिटेरिया’’ का उपयोग करके उपयोगकर्ता अपनी पसंद के अनुसार उपलब्ध सूची से भोजन एवं खाद्य पदार्थ का चयन कर सकते हैं, इसकी मात्रा तय कर सकते हैं और धनराशि का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं।

‘संसद कैफिटेरिया’ मोबाइल एप सुविधा का उपयोग एंड्रायड और एप्पल, दोनों फोन पर किया जा सकता है। उपयोगकर्ता एंड्रायड प्लेस्टोर और एप्पल प्ले स्टोर पर जाकर इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं और अपना मोबाइल नंबर और ई मेल दर्ज करके पंजीकरण करा सकते हैं।

इस मोबाइल एप पर कैंटीन आर्डर फार्म उपलब्ध है जिसमें खाद्य सामग्रियों की सूची और उनका मूल्य दर्ज है और उपयोगकर्ता अपनी पसंद के अनुसार खाने का आर्डर दे सकते हैं। उन्हें एप पर वह कमरा नंबर बताना होगा जहां के लिए वे खाने का आर्डर दे रहे हैं। इसमें खाने की आपूर्ति में लगने वाले समय की जानकारी भी उपलब्ध होगी।

इस एप की मदद से संसद भवन में स्थित सांसदों के डाइनिंग हॉल, सांसदों के अतिथियों के कैफिटेरिया और कर्मचारियों के कैफिटेरिया से भोजन मंगाया जा सकता है। इस पर भुगतान के लिए क्यूआर कोड की सुविधा भी होगी। इसमें खाद्य सामग्रियों की सूची में सैंडविच, पूड़ी सब्जी, पोहा, मसाला डोसा जैसी चीजें शामिल हैं। दोपहर के भोजन में मिनी थाली, शाही पनीर, चिकन करी, कढ़ी पकौड़ा, जीरा चावल, मटर मशरूम आदि उपलब्ध होंगी। 

Web Title: Sansad Cafeteria Parliament to get food delivery app New mobile ready common people will be able order food Parliament canteen placing online orders

ज़रा हटके से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे