सांगली में मथुरा के चार साधुओं पर हमला, बच्चा चोर होने के संदेह में भीड़ ने लाठियों से पीटा, देखें वीडियो

By भाषा | Published: September 14, 2022 10:27 AM2022-09-14T10:27:32+5:302022-09-14T13:49:01+5:30

घटना जाट तहसील के लवंगा गांव में उस समय हुई, जब उत्तर प्रदेश में मथुरा के रहने वाले चार लोग एक कार में कर्नाटक के बीजापुर से पंढ़रपुर शहर की ओर जा रहे थे।

Sangali Hindu sadhu Mathura beaten brutally confused sadhus Child lifter bachcha chor Maharashtra see video viral | सांगली में मथुरा के चार साधुओं पर हमला, बच्चा चोर होने के संदेह में भीड़ ने लाठियों से पीटा, देखें वीडियो

स्थानीय लोगों ने साधुओं को कथित तौर पर लाठियों से पीट दिया।

Highlightsपुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये लोग सोमवार को गांव के एक मंदिर में रुके थे।स्थानीय लोगों को संदेह हुआ कि वे बच्चों का अपहरण करने वाले आपराधिक गिरोह का हिस्सा हैं।स्थानीय लोगों ने साधुओं को कथित तौर पर लाठियों से पीट दिया।

सांगलीः महाराष्ट्र के सांगली जिले में बच्चा चोर होने के संदेह में भीड़ ने चार साधुओं पर कथित रूप से हमला कर दिया, जिसके एक दिन बाद बुधवार को पुलिस ने मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए 18 से 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मंगलवार को सांगली की जाठ तहसील के निकट हुई इस घटना के संबंध में छह लोगों को हिरासत में लिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग लाठियों से साधुओं को पीटते दिख रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में मथुरा के रहने वाले चार लोग एक कार में कर्नाटक के बीजापुर से पंढ़रपुर शहर की ओर जा रहे थे। उमाडी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज पवार ने कहा, “साधुओं ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। लेकिन हमने स्वत: संज्ञान लेते हुए 18 से 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से छह लोगों की पहचान करके उन्हें हिरासत में लिया गया है।”

उन्होंने कहा कि चारों साधु एक वाहन से सोलापुर जिले के पंढरपुर जा रहे थे। अधिकारी ने कहा, “रास्ता भटकने के बाद, वे लवंगा गांव के पास एक बिजलीघर स्टेशन के निकट एक लड़के के पास पहुंचे। वह लड़का कन्नड़ के अलावा और कोई भाषा नहीं जानता था। वह उनका चेहरा देखकर डर गया और ‘चोर-चोर’ चिल्लाने लगा।

इससे कुछ स्थानीय लोगों को संदेह हुआ कि वे बच्चों का अपहरण करने वाले आपराधिक गिरोह का हिस्सा हैं। अधिकारी ने कहा, “गांव के लोग वहां जमा हो गए और साधुओं को पकड़ लिया। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते बढ़ गई और स्थानीय लोगों ने साधुओं को कथित तौर पर लाठियों से पीट दिया।”

अधिकारी ने कहा कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि साधु उत्तर प्रदेश के एक अखाड़े के सदस्य हैं और गलतफहमी की वजह से यह घटना हुई। उन्होंने कहा, “साधुओं ने मामले को आगे नहीं बढ़ाया और वहां से चले गए। पुलिस ने घटना के वीडियो के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।”

Web Title: Sangali Hindu sadhu Mathura beaten brutally confused sadhus Child lifter bachcha chor Maharashtra see video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे