संबित पात्रा का ट्वीट, 'ध्यान से देख लें इसे, ये शाहरुख है, कोई अनुराग मिश्रा' नहीं, जानें इस विवाद का सच क्या है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 3, 2020 04:21 PM2020-03-03T16:21:22+5:302020-03-03T16:23:39+5:30

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान 24 फरवरी को मौजपुर में एक युवक ने पुलिस पर पिस्टल तान दी थी. इसका वीडियो वायरल हो गया. 33 वर्षीय शाहरुख ने पुलिस की मौजूदगी में 8 गोलियां चलाईं थीं. सोशल मीडिया के वायरल हुए तस्वीरों में इसे 'अनुराग मिश्रा' बताया गया. इस विवाद में एनडीटीवी और रवीश कुमार का नाम भी सामने आया. रवीश कुमार ने फेसबुक पर दो पोस्ट लिखकर पूरे मामले को बताया है.

sambit patra tweet about Delhi shooter Shahrukh who pointed gun at cop in Jaffrabad arrested | संबित पात्रा का ट्वीट, 'ध्यान से देख लें इसे, ये शाहरुख है, कोई अनुराग मिश्रा' नहीं, जानें इस विवाद का सच क्या है

शाहरुख की इस तस्वीर को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है.

Highlightsशाहरुख 24 फरवरी से फरार था, दिल्ली पुलिस ने 8 दिन बाद उसे यूपी के बरेली से अरेस्ट किया है. शाहरुख-अनुराग मिश्रा विवाद में वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार का भी नाम सामने आया, उन्होंने फेसुबक पोस्ट के जरिए प्राइम टाइम का सच बताया है.

दिल्ली हिंसा के समय पुलिस पर पिस्टल तानने वाले युवक शाहरुख को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार (3 मार्च) को उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया है। जाफराबाद-मौजपुर में भड़की हिंसा के दौरान शाहरुख पर आठ राउंड गोली चलाने का आरोप है। वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त ने उसी दिन गोली चलाते हुए एक वीडियो शेयर किया था जो वायरल हो गया। इसके बाद सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने गोली चलाने युवक अनुराग मिश्रा बताया।

शाहरुख की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक ट्वीट किया। संबित पात्रा ने लिखा, "आखिर दंगाई और गोली चलाने वाला मोहम्मद शाहरुख गिरफ्तारी हुई। ध्यान से देख लें इसे , ये शाहरुख है, पर "अनुराग मिश्रा" नहीं है जैसा कि कुछ प्रसिद्ध पत्रकार बता रहे थे। वैसे वो कौन पत्रकार था जो शाहरुख को अनुराग के रूप में बताने का स्वांग रच रहे थे?

 

आख़िर दंगाई और गोली चलाने वाला मोहम्मद शाहरुख़ गिरफ़्तार हुआ।
ध्यान से देख लें इसे ..ये शाहरुख़ है ..कोई “अनुराग मिश्रा” नहीं है जैसा की कुछ तथाकथित पत्रकार बता रहें थे।
By the way who was the journalist who was trying his best to masquerade Shahrukh as Anurag?? pic.twitter.com/VVRXbf2Yl8

— Sambit Patra (@sambitswaraj) March 3, 2020

 

जानें शाहरुख और अनुराग मिश्रा वाले विवाद की सच्चाई

इस मसले पर opindia ने एक खबर चलाकर दावा किया कि रवीश कुमार ने अपने प्राइम टाइम में शाहरुख को अनुराग मिश्रा बताया है। हालांकि एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने opindia के दावे का खंडन किया है। 27 फरवरी को रवीश कुमार ने फेसबुक पेज पर दो पोस्ट लिखकर इस मामले पर अपनी बात कही। पहले पोस्ट में रवीश कुमार ने लिखा, "इसे देखें और अफवाहों पर विराम दें। पुलिस भी अनुराग नहीं शाहरुख बता रही है। बस पकड़ा नहीं गया है। अंतिम जानकारी मिलने तक। जो भी अनुराग बता कर वायरल करा रहे हैं वो थोड़ा रेस्ट करें।"

इसके बाद दूसरे पोस्ट में रवीश कुमार ने लिखा, "आई टी सेल का नया कारनामा, प्राइम टाइम के एक हिस्से को काट कर अफवाह फैलाई जा रही है। अपने शो में मैंने कहा कि “ डोभाल साहब की बात अगर पुलिस सुन लेती तो 24 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली में इस लाल टी शर्ट वाले लड़के को पिस्टल चलाने की हिम्मत नहीं होती। पुलिस की हालत ये है कि अभी तक यह गिरफ्तार नहीं हुआ है। पुलिस साफ कहती है शाहरुख है लेकिन सोशल मीडिया पर देखिए अनुराग बताया जा रहा है ।अभी भी जरूरत है कि पुलिस इसकी पहचान को लेकर दोबारा बोले...।”

पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Web Title: sambit patra tweet about Delhi shooter Shahrukh who pointed gun at cop in Jaffrabad arrested

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे