संबित पात्रा और इस फिल्ममेकर में मुरादाबाद की घटना को लेकर ट्विटर पर तीखी बहस, नेता बोले- 'जमातियों के सामने तो नतमस्तक और यहां...'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 16, 2020 01:30 PM2020-04-16T13:30:03+5:302020-04-16T13:31:58+5:30

मुरादाबाद के नवाबपुरा क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति के मौत के बाद उनके परिवार को क्वॉरेंटाइन में ले जाने आई मेडिकल टीम और पुलिस पर 15 अप्रैल को पथराव किया गया। जिसमें डॉक्टर सहित 4 लोग जख्मी हो गए हैं। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

sambit patra and vinod kapri twitter war over Moradabad stone-pelting Injured doctor Picture | संबित पात्रा और इस फिल्ममेकर में मुरादाबाद की घटना को लेकर ट्विटर पर तीखी बहस, नेता बोले- 'जमातियों के सामने तो नतमस्तक और यहां...'

Sambit Patra (File Photo)

Highlightsमुरादाबाद जिले में बुधवार (15 अप्रैल) को पथराव मामले में  मेडिकल टीम और पुलिस के 4 लोग जख्मी हो गए थे।मुरादाबाद पथराव मामले: पुलिस ने सात महिला सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मेडिकल टीम और पुलिस पर हुए हमले के बारे में सोशल मीडिया पर हर कोई अपनी राय दे रहा है। मुरादाबाद पत्थरबाजी में घायल हुए डॉक्टर एस.सी अग्रवाल की तस्वीरें ट्विटर पर वायरल हो गई है। एस.सी अग्रवाल की तस्वीरें शेयर कर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने लिखा, ''अच्छा सिला दिया तुने मेरे प्यार का ...''। संबित पात्रा के इस ट्वीट पर पूर्व पत्रकार और फिल्ममेकर विनोद कापड़ी  की उनसे बहस हो गई है। ट्विटर पर हुई ये बहसबाजी वायरल हो गई है। 

संबित पात्रा के ट्वीट  ''अच्छा सिला दिया तुने मेरे प्यार का ...'' इसपर विनोद कापड़ी ने नेता को टैग करते हुए लिखा, ''तकलीफ देने वाली, विचलित करने वाली , झकझोर देने वाली एक अचेत और खून से लथपथ डॉक्टर की तस्वीर पर देश की सत्तारूढ़ पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता को फिल्मी गाना सूझ रहा है??''

संबिता पात्रा ने इस ट्लीट पर रिप्लाई किया, ''आपको समझ में नहीं आएगा। इस डॉक्टर के प्यार के बदले में जिन लोगों ने यह सिला दिया है...आप तो बस उन्हें डिफेंड करने की तैयारी कीजिए। आप अटैक भी हमपर कर सकते हैं...जमातियों के सामने तो नतमस्तक रहते हैं।''

इस पर विनोद कापड़ी ने फिर रिप्लाई करते हुए लिखा, ''नहीं संबित भाई। गलत करने वाले किसी से हमदर्दी नहीं है। ना जमाती से और ना किसी और से। इतनी विचलित कर देने वाली तस्वीर पर सस्ती टिप्पणी आप जैसे व्यक्ति को शोभा नहीं देती। बस इतना ही कहना था। रही मुरादाबाद की बात, जमाती हो या कोई और-सख्त से सख्त कार्रवाई होनी ही चाहिए।''

इसका जवाब देते हुए संबित पात्रा ने लिखा, विनोद जी respectfully (इज्जत के साथ) ये सस्ती टिप्पणी नहीं ...भावुक टिप्पणी है. ..ये तस्वीर हृदयविदारक है। जाने दीजिए अपना ध्यान रखिए और सुरक्षित रहिए। 

 

इस पर विनोद कापड़ी ने फिर रिप्लाई किया और लिखा, आप कह रहे हैं तो मान लिया संबित भाई। इसमें कोई दो राय नहीं कि डॉक्टर की तस्वीर बहुत तकलीफ़देह है। ईश्वर उन्हें जल्दी स्वस्थ करें। आप भी अपना ख़्याल रखिए।

मुरादाबाद पथराव मामले में पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार, 7 महिलाएं भी शामिल

मुरादाबाद जिले में बुधवार (15 अप्रैल) को पथराव मामले में  मेडिकल टीम और पुलिस के 4 लोग जख्मी हो गए। इस मामले में सात महिलाओं समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान ड्रोन कैमरे की मदद से की है। लॉकडाउन की वजह से यूपी में पुलिस ड्रोन की मदद से लोगों पर नजर रख रही है। पुलिस का कहना है कि ड्रोन कैमरों की मदद से पकड़े गए लोगों की पहचान की गई थी।  घटनास्थल के पास महिलाएं और पुरुष छत से पथराव करते देखे गए थे। 

Web Title: sambit patra and vinod kapri twitter war over Moradabad stone-pelting Injured doctor Picture

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे