साइना नेहवाल के बीजेपी में शामिल होने पर ट्विटर पर बोले लोग, अब हो गई हैं कॉपी-पेस्ट भक्त, कांग्रेस में शामिल हो रहा कचरा

By रामदीप मिश्रा | Published: January 29, 2020 04:42 PM2020-01-29T16:42:08+5:302020-01-29T16:42:08+5:30

दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना ओलंपिक कांस्य समेत कई अंतरराष्ट्रीय खिताब जीत चुकी है। उन्होंने लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक जीता था। उनकी बड़ी बहन चंद्रांशु नेहवाल ने भी उनके साथ बीजेपी की सदस्यता ली।

saina nehwal joins bjp, twitter reaction, congress, badminton player | साइना नेहवाल के बीजेपी में शामिल होने पर ट्विटर पर बोले लोग, अब हो गई हैं कॉपी-पेस्ट भक्त, कांग्रेस में शामिल हो रहा कचरा

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद साइन नेहवाल को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा बधाई देते हुए।

ओलंपिक पदक विजेता दुनिया की पूर्व नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने बुधवार (29 जनवरी) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया। इसके बाद उन्हें बधाइयां देने का तांता लग गया। देखते ही देखते सानिया नेहवाल आज ट्विटर की टॉप ट्रेंड में आ गईं। इस दौरान न केवल लोगों ने उन्हें बधाइयां दीं बल्कि कई लोगों ने सवाल भी खड़े किए हैं।  

एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, 'साइना अब आधिकारिक रूप से ट्विटर पर कॉपी-पेस्ट भक्त हो गई हैं। ये महान सेवा है। 18वीं रैंक पर काबिज, साइना अब मोदी को #TokyoOlympics पर टिकट देने के लिए कह सकती हैं ताकि वह कम से कम देख सके।'


 
एक यूजर ने कहा, 'साइना नेहवाल अच्छा फैसला। यह उन युवाओं पर बड़ा प्रभाव डालेगा जो प्रेरणा के लिए आपको देखते हैं। बधाई हो।'









वहीं, बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद साइना नेहवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिये अपनी कड़ी मेहनत से उन्हें प्रेरित किया है। बीजेपी देश के लिये काफी काम कर रही है और वह सदस्य के तौर पर अपनी भूमिका निभायेगी। वह खुद कड़ी मेहनत करने वाली खिलाड़ी है और मेहनती लोगों को पसंद करती है। 

दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना ओलंपिक कांस्य समेत कई अंतरराष्ट्रीय खिताब जीत चुकी है। उन्होंने लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक जीता था। उनकी बड़ी बहन चंद्रांशु नेहवाल ने भी उनके साथ बीजेपी की सदस्यता ली। बीजेपी महासचिव अरूण सिंह ने पत्रकारों से कहा कि साइना ने कई खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया है। 

Web Title: saina nehwal joins bjp, twitter reaction, congress, badminton player

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे