राष्ट्रपति कोविंद ने भीड़ में देखा 12 साल पुराने दोस्त को तो मंच पर बुलाया, वायरल तस्वीर पर लोग बोले- पेश की दोस्ती की मिसाल

By पल्लवी कुमारी | Published: December 10, 2019 07:30 PM2019-12-10T19:30:26+5:302019-12-10T19:30:26+5:30

राष्ट्रपति के इस दोस्ट का नाम बीरभद्र सिंह सिंह है। जो  जो राष्ट्रपति के करीब 12 साल पुराने दोस्त हैं। बीरभद्र सिंह 2000 से 2006 तक राज्यसभा में एससी/एसटी के सदस्य थे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति के साथ काम किया था।

Ram Nath Kovind forgets protocol, meets friend after 12 years picture goes viral | राष्ट्रपति कोविंद ने भीड़ में देखा 12 साल पुराने दोस्त को तो मंच पर बुलाया, वायरल तस्वीर पर लोग बोले- पेश की दोस्ती की मिसाल

राष्ट्रपति कोविंद ने भीड़ में देखा 12 साल पुराने दोस्त को तो मंच पर बुलाया, वायरल तस्वीर पर लोग बोले- पेश की दोस्ती की मिसाल

Highlightsबीरभद्र सिंह ने बताया कि वो दोनों 12 साल बाद एक दूसरे से मिल रहें हैं।राष्ट्रपति कोविंद और बीरभद्र सिंह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्कल विश्वविद्यालय के प्लेटिनम जुबली समारोह के दौरान दोस्ती की मिसाल पेश की है। रविवार (8 दिसंबर) को राष्ट्रपति ओडिशा के उत्कल विश्वविद्यालय के ‘प्लेटिनम जुबली समारोह’ में शामिल हुए थे। जहां दर्शकों की भीड़ थी। ऐसे में स्टेज पर मौजूद राष्ट्रपति कोविंद ने उस भीड़ में बैठे अपने एक 12 साल पुराने दोस्त को देखा, जिससे मिलने के लिए उन्होंने प्रोटोकॉल भी भुल उन्हें मंच पर बुलाया और गले मिले। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को हमेशा से ही अपने  नरम स्वभाव के लिए ही जाना जाते हैं। उन्होंने समापन समारोह के दौरान लोगों की भीड़ में अपने एक पुराने मित्र को पहचान लिया। बिना सोचे समझे उन्होंने वहीं बैठे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से अपने दोस्त को स्टेज पर लाने के लिए कहा। दोस्त को स्टेज पर आते ही राष्ट्रपति ने उसे गले से लगा लिया। इस नजारे को देख वहां हर कोई हैरान रह गया। 

राष्ट्रपति के इस दोस्ट का नाम बीरभद्र सिंह सिंह है। जो  जो राष्ट्रपति के करीब 12 साल पुराने दोस्त हैं। बीरभद्र सिंह 2000 से 2006 तक राज्यसभा में एससी/एसटी के सदस्य थे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति के साथ काम किया था। बीरभद्र सिंह ने बताया कि वो दोनों 12 साल बाद एक दूसरे से मिल रहें हैं। राष्ट्रपति कोविंद और बीरभद्र सिंह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसको लोग शेयर कर लिख रहे हैं कि राष्ट्रपति कोविंद ने दोस्ती की मिसाल पेश की है। 

Web Title: Ram Nath Kovind forgets protocol, meets friend after 12 years picture goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे