OMG !! इस शख्स के शरीर से गुजरता है 2000 वॉट करंट, मगर नहीं होता बाल भी बांका

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 19, 2019 01:22 PM2019-01-19T13:22:22+5:302019-01-19T13:22:52+5:30

नायर जब प्लग में तार लगाकर उसके दोनों सिरों को अपने शरीर से जोड़ते हैं तो पंखा, बल्ब, मिक्सी समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक सामाना चालू हो जाते हैं। उनकी इस हरकत को देख परिवार भी अक्सर चिंता में रहता है।

Rajmohan Nair, He is known as ‘Electricity Mohan’ for his ability of withstanding large amount of electricity passing through his body | OMG !! इस शख्स के शरीर से गुजरता है 2000 वॉट करंट, मगर नहीं होता बाल भी बांका

OMG !! इस शख्स के शरीर से गुजरता है 2000 वॉट करंट, मगर नहीं होता बाल भी बांका

केरल के रहने वाले राजमोहन नायर को उनके अपने कारनामों के चलते 'इलेक्ट्रिक मोहन' कहा जाता है। राजमोहन नायर की उम्र 48 साल है लेकिन शरीर ऐसे रहस्य से घिरा है, जिनके आगे विज्ञान के सारे शोध अधूरे रह गए। ये कारनामा कुदरत के कानून के विपरीत और विज्ञान की कंडक्शन थ्योरी से बिल्कुल उलट है।

नायर जब प्लग में तार लगाकर उसके दोनों सिरों को अपने शरीर से जोड़ते हैं तो पंखा, बल्ब, मिक्सी समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक सामाना चालू हो जाते हैं। उनकी इस हरकत को देख परिवार भी अक्सर चिंता में रहता है।

बता दें कि इंसान का शरीर बिजली का कंडक्टर होता है। भले ही इंसानी शरीर से तेज बिजली गुजरना संभव हो लेकिन इसके बाद मनुष्य का जिंदा रहना नामुमकिन होता है। ये अजूबा दुनिया को हैरान करने के साथ साइंस को भी परेशान कर रहा है। नायर नंगे शरीर पर कॉपर के तार लपेटते हैं और 2000 वॉट का हीटर भी चालू कर देते हैं।

इस दौरान घर का फ्यूज उड़ जाता है लेकिन नायर का बाल तक बांका नहीं होता। नायर पर रीसर्च के दौरान वैज्ञानिक कुछ भी कह पाने में नाकाम रहे। उनका भी कहना है कि जो चीजें विज्ञान की समझ से दूर हों उन्हें चमत्कार कहना गलत नहीं होगा।

Web Title: Rajmohan Nair, He is known as ‘Electricity Mohan’ for his ability of withstanding large amount of electricity passing through his body

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे