Raja Raghuvanshi Murder Case: कैमरे पर फूट-फूटकर रोई राज कुशवाह की मां और बहन, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: June 10, 2025 15:44 IST2025-06-10T15:36:37+5:302025-06-10T15:44:04+5:30
Raja Raghuvanshi Murder Case: वायरल वीडियो में राज कुशवाह की मां ने कहा है मेरा बेटा कभी ऐसा काम नहीं कर सकता है। मां ने बताया की उन्होंने तीन दिनों से पानी तक नहीं पिया है, उन्होंने आगे बताया की राज उनका इकलौता बीटा है आगे पीछे कोई नहीं है कमाने वाला।

Raja Raghuvanshi Murder Case: कैमरे पर फूट-फूटकर रोई राज कुशवाह की मां और बहन, देखें वीडियो
Raja Raghuvanshi Murder Case: वायरल वीडियो में राज कुशवाह की मां ने कहा है मेरा बेटा कभी ऐसा काम नहीं कर सकता है। मां ने बताया की उन्होंने तीन दिनों से पानी तक नहीं पिया है, उन्होंने आगे बताया की राज उनका इकलौता बीटा है आगे पीछे कोई नहीं है कमाने वाला। आगे उन्होंने खुलसा किया की राज सोनम के भाई की फैक्ट्री में काम करता था और सोनम भी वहीं काम करती थी, जहां उसकी और सोनम की बात होती थी। राज कुशवाह की मां ने रोते हुए सरकार से अपील की और कहा की उनके बेटे को बेकसूर साबित कर दे। वहीं राजा रघुवंशी की मां ने कहा है की अगर सोनम रघुवंशी मेरे बेटे से सच में प्यार करती, तो उसे अकेला मरने के लिए नहीं छोड़ती, माँ उमा रघुवंशी ने हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।
BIG BIG
— Hardik Bhavsar (@Bitt2DA) June 10, 2025
बेटे को संस्कार और संस्कृति का ज्ञान दिए होते
तो आज राज कुशवाहा की माँ को रोना नहीं पड़ता
आपके बेटे ने एक साथ 3-4 घर बर्बाद कर दिए..
उसे पुलिस तो क्या, भगवान भी माफ़ नहीं करेंगे pic.twitter.com/1VIgiNMKR3
सोनम रघुवंशी के भाई ने जो सोनम पर कहा वो सबको सुनना चाहिए 🔥
— A F KHAN OFFICIAL (@kabirkhan488) June 9, 2025
अगर मेरी बहन की गलती है तो उसे फांसी लगा दी जाए : गोविंद, सोनम रघुवंशी का भाई#SonamRaghuvanshi#IndoreCouple#heatwave#rajaraghuvanshipic.twitter.com/axQ6qC88pz
“अगर सोनम रघुवंशी मेरे बेटे से सच में प्यार करती,
— MANOJ KARWASRA (@AAPka_Manojk) June 9, 2025
तो उसे अकेला मरने के लिए नहीं छोड़ती…”
◆ माँ उमा रघुवंशी की कराह में छिपा है उस देश की सच्चाई —
जहाँ शादी अब प्यार नहीं, स्क्रिप्टेड मर्डर प्लान बनती जा रही है।#RajaRaghuvanshi#SonamRaghuvanshi 👇🏼#IndoreCouplepic.twitter.com/mfvCJJQEWv
Raja Raghuvanshi Mu*rder Case के आरोपी Raj Kushwaha की मां-बहन ने रो-रोकर की ये अपील |Indore Couple#Rajaraghuwanshi#Sonam#Patna#SonamRaghuvanshi#Meghalaya#PunjabKesariTVpic.twitter.com/7Xm9MsVcBj
— Punjab Kesari (@punjabkesari) June 10, 2025