बारिश ने बैंगलोर का हाल किया बेहाल, एयरपोर्ट जाने के लिए ट्रैक्टर का लेना पड़ा सहारा

By वैशाली कुमारी | Published: October 15, 2021 07:31 PM2021-10-15T19:31:18+5:302021-10-15T19:33:55+5:30

बारिश के कारण बेंगलुरु में बाढ़ जैसे हालात हैं, शहर की बहुत सी सड़कें पानी में डूब गई हैं, जिसके चलते आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Rain made Bangalore miserable, had to resort to tractor to go to the airport | बारिश ने बैंगलोर का हाल किया बेहाल, एयरपोर्ट जाने के लिए ट्रैक्टर का लेना पड़ा सहारा

बारिश ने बैंगलोर का हाल किया बेहाल, एयरपोर्ट जाने के लिए ट्रैक्टर का लेना पड़ा सहारा

Highlightsबारिश के कारण बेंगलुरु में बाढ़ जैसे हालात हैं, शहर की बहुत सी सड़कें पानी में डूब गई हैंयात्रियों ने मजबूरन टैक्टर में सवार होकर एयरपोर्ट जाने का वीडियो भी शेयर किया है

आपने मुंबई कि बारिश के बारे में सुना होगा, बारिश के दिनों में लबालब भारी सड़कें तेज हवा से लहराते पेड़ और जगह जगह धंसी सड़कें, कुछ ऐसा ही हाल हो जाता है मुंबई का। लेकिन अकेले मुंबई का हाल ऐसा नहीं है, आपको बैंगलोर की बारिश का भी पता होना चाहिए जहां हालात इतने खराब है कि लोगों को एयरपोर्ट जाने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ रहा है।

बारिश के कारण बेंगलुरु में बाढ़ जैसे हालात हैं, शहर की बहुत सी सड़कें पानी में डूब गई हैं, जिसके चलते आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से बैंगलोर का क्या हाल है इसे जानना है तो आपको भी ये वीडियो देखना चाहिए। सोशल मीडिया पर ‘कैंपेगोड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ का एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें लोग ट्रैक्टर पर बैठकर एयरपोर्ट की तरफ जाते नजर आ रहे हैं। भारी बरसात ने एयरपोर्ट कि तरफ जाने वाली सड़कों को ब्लॉक कर दिया, जलजमाव के चलते कार और छोटी गाड़ियों का चलना मुश्किल हो गया था। 

इस समस्या से बचने के लिए और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लोगों ने देसी तरीका अपनाया और ट्रैक्टर पर चढ़कर एयरपोर्ट की तरफ चल दिए।

यात्रियों ने मजबूरन टैक्टर में सवार होकर एयरपोर्ट जाने का वीडियो भी शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि कई यात्री सामान के साथ सड़क पर इंतजार कर रहे है। उनकी टैक्सियां पानी के कारण फंस गई हैं। ऐसे में एयरपोर्ट टर्मिनल पहुंचने के लिए वे एक टैक्टर पर बैठते हैं। 

कई यात्रियों ने सफर के दौरान मजे के लिए एयरपोर्ट एयरपोर्ट की आवाज निकाली। बरसात के बीच देसी तरीके से एयरपोर्ट जाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग इसपर मजेदार कॉमेंट्स कर रहे हैं और तरह तरह के कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं। वाकई देसी तरीका देसी ही होता है।

Web Title: Rain made Bangalore miserable, had to resort to tractor to go to the airport

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे