Punjab Election Results 2022: भगवंत मान का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, विधायक-मंत्री बनने की कर रहे हैं बात, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 10, 2022 08:42 PM2022-03-10T20:42:34+5:302022-03-10T20:59:41+5:30

इस बीच भगवंत मान की एक पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह विधायक-मंत्री बनने की बात कर रहे हैं। 

Punjab Election Results 2022 old video of bhagwant mann surfaces on social media | Punjab Election Results 2022: भगवंत मान का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, विधायक-मंत्री बनने की कर रहे हैं बात, देखें वीडियो

Punjab Election Results 2022: भगवंत मान का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, विधायक-मंत्री बनने की कर रहे हैं बात, देखें वीडियो

Highlightsवीडियो में कहते नजर आए अच्छी शिक्षा न मिलने पर बनूंगा विधायक या मंत्रीमान की इस वीडियो को IPS अफसर रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है

Punjab Election Results 2022: पंजाब चुनाव के नतीजों ने यह स्पष्ट कर दिया कि राज्य में अगली सरकार आम आदमी पार्टी की होगी और सीएम भगवंत मान होंगे। आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान धुरी सीट से चुनाव जीते हैं। बकायदा उन्होंने ऐलान भी कर दिया है कि वह मुख्यमंत्री पद की शपथ कैसे लेंगे। इस बीच मान की एक पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह विधायक मंत्री बनने की बात कर रहे हैं। 

मान की इस वीडियो को आईपीएस अफसर रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो क्लिप में मान एक स्टूडेंट की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वीडियो में मान से जब टीचर पूछता है कि आप बड़े होकर क्या बनना चाहते हो? तब टीचर के इस सवाल के जवाब में मान कहते हैं कि यदि उन्हें अच्छी शिक्षा मिली तो वह अफसर बनेंगे और अगर अच्छी शिक्षा नहीं मिली तो वह विधायक या मंत्री बनेंगे। 

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 117 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में भगवंत मान को अपना सीएम कैंडीडेट घोषित किया था। वे धुरी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दलबीर सिंह गोल्डी के खिलाफ जीते हैं। मान ने कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ 58206 वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की है।

चुनाव आयोग के नतीजों के अनुसार, आम आदमी पार्टी यहां प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। पार्टी ने 92 सीटों पर विजय का परचम लहराया है। इनमें से वह 37 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है जबकि 54 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस 19 सीटों पर आगे है, इनमें वह 4 चार सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है जबकि 15 सीटों पर बढ़त पर है। जबकि अकाली दल 3 सीटों पर आगे हैं, जिसमें वह 1 सीट जीत चुकी है दो पर बढ़त बनाए हुए है।

Web Title: Punjab Election Results 2022 old video of bhagwant mann surfaces on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे