पुणे : नो पार्किंग में खड़ी थी बाइक, ट्रैफिक पुलिस टो करके वाहन के साथ चालक को भी ले गई, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Published: August 21, 2021 09:08 AM2021-08-21T09:08:35+5:302021-08-21T09:11:02+5:30

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रैफिक पुलिस नो पार्किंग में खड़ी वाहन के साथ उसके चालक को भी टो करके ले जा रही है ।

pune traffic police bike in no parking the police towed rider along with the bike | पुणे : नो पार्किंग में खड़ी थी बाइक, ट्रैफिक पुलिस टो करके वाहन के साथ चालक को भी ले गई, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - बाइक के साथ चालक को भी किया टो

Highlightsवाहन चालक ने बाइक नीचे उतारने का किया था आग्रहट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि अब शख्स को शिकायत नहीं ,जुर्माना भराट्रैफिक पुलिस ने वाहन के साथ चालक को भी टो कर लिया था

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे से एक अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है, जहां ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग में बाइक खड़ी करने पर बाइक समेत चालक को भी टो कर लिया । पुलिस की इस कार्यवाही को देखते हुए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई । इस दौरान बाइक चालक ने बाइक को ट्रक से नीचे उतारने का भी अनुरोध किया और कहा कि उसने बाइक नो पार्किंग में खड़ी नहीं की थी । हालांकि उसके बाद भी बाइक को चालक समेत ट्रक पर चढ़ा दिया गया ।  

वहीं पुणे के ट्रैफिक डीसीपी राहुल श्रीराम ने मीडिया को बताया कि बाइक नो पार्किंग में खड़ी थी । जब हमारे अधिकारियों ने बाइक टो किया तो बाइक का मालिक आया और उस पर बैठ गया । उससे नीचे उतरने का अनुरोध किया गया । बाद में उसने अपनी गलती स्वीकार किया । उसने जुर्माना भी दिया ।

डीसीपी ने आगे कहा कि मैंने उस आदमी से बात की उसे किसी से कोई शिकायत नहीं है । बाइक पहले ही टो की जा चुकी थी और जब हवा में थी तो वह दौड़ता हुआ आया और कूद कर उस पर बैठ गया । यह अचानक हुआ लेकिन मजदूरों को ध्यान रखना चाहिए था । हमने उन्हें अभी के लिए ड्यूटी से हटा दिया है । सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है लोग इस वीडियो को देखकर हैरान है और इस असावधानी के लिए ट्रैफिक पुलिस को खरी-खोटी भी सुना रहे हैं । 
 

Web Title: pune traffic police bike in no parking the police towed rider along with the bike

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे