देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस ने शिवसेना को लेकर किया ट्वीट तो प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया ऐसा जवाब, जानें क्या है पूरा विवाद

By पल्लवी कुमारी | Published: December 9, 2019 10:01 AM2019-12-09T10:01:33+5:302019-12-09T10:01:33+5:30

महाराष्ट्र में सत्ता में आते ही शिवसेना ने आरे में मेट्रो शेड के निर्माण पर रोक लगा दी है। शिवसेना ने कहा है कि आरे में किसी पेड़ को नहीं कटने दिया जाएगा।

Priyanka Chaturvedi, Amruta Fadnavis twitter war over cutting of trees for Bal Thackeray memorial | देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस ने शिवसेना को लेकर किया ट्वीट तो प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया ऐसा जवाब, जानें क्या है पूरा विवाद

देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस ने शिवसेना को लेकर किया ट्वीट तो प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया ऐसा जवाब, जानें क्या है पूरा विवाद

Highlightsमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान भी शिवसेना ने पेड़ों के कटने पर नाराजगी जताई थी। अमृता फड़नवीस हमेशा ही अपने सोशल एक्टिविटी और ट्वीट के लिए चर्चाओं में रहती हैं।

महाराष्ट्र में 'महा विकास अघाड़ी' की सरकार बनने के बाद भी बीजेपी-शिवसेना के बीच सियासी बयानबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस ने शिवसेना को तंज करते हुए एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में अमृता फड़नवीस ने लिखा,  ''पाखंड एक बीमारी है, गेट वेल सून शिवसेना। शिवसेना तभी पेड़ कटवाती है जब उसे कमीशन मिलता है। ये क्षमा करने योग्य पाप नहीं है।'' इस ट्वीट के साथ अमृता ने एक अंग्रेजी अखबार का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है। जिसमें लिखा है-  औरंगाबाद में बाला साहेब ठाकरे का स्मारक बनाने के लिए शिवसेना यहां पर 1000 पेड़ कटवाने वाली है। 

इस खबर को रिट्वीट करते हुए कांग्रेस छोड़ शिवसेना में शामिल हुईं प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ''मैम आपको निराश करने के लिए खेद है, लेकिन सच्चाई यह है कि स्मारक के लिए एक भी पेड़ नहीं काटा जाएगा, महापौर ने भी इसकी पुष्टि की है। हां मैं बता दूं कि अनिवार्य रूप से झूठ बोलना बड़ी बीमारी है, जल्द ठीक होइए, पेड़ काटने के लिए कमीशन महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं द्वारा प्रैक्टिस की जाने वाली नई पॉलिसी है।"

बता दें कि महाराष्ट्र में सत्ता में आते ही शिवसेना ने आरे में मेट्रो शेड के निर्माण पर रोक लगा दी है। शिवसेना ने कहा है कि आरे में किसी पेड़ को नहीं कटने दिया जाएगा। चुनाव के दौरान भी शिवसेना ने पेड़ों के कटने पर नाराजगी जताई थी। 

अमृता फड़नवीस हमेशा ही अपने सोशल एक्टिविटी और ट्वीट के लिए चर्चाओं में रहती हैं। जब कुछ दिन पहले सीएम बनने के बाद देवेंद्र फड़नवीस को इस्तीफा देना पड़ा था तो उस दौरान अमृता द्वारा किया गया ट्वीट काफी वायरल हुआ था। अमृता ने ट्वीट कर कहा था कि पलट के आऊंगी शाखों पे खुशबुएं लेकर, खिजां की जद में हूं मौसम जरा बदलने दे। 

Web Title: Priyanka Chaturvedi, Amruta Fadnavis twitter war over cutting of trees for Bal Thackeray memorial

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे