गर्भवती कुतिया ने रूस के अस्पताल में आग लगने के बाद बचाई 4 मरीजों की जान, अब जलने के कारण बच्चों को नहीं पिला सकेगी दूध

By अनुराग आनंद | Published: November 23, 2020 09:49 AM2020-11-23T09:49:09+5:302020-11-23T09:53:20+5:30

आग लगने के बाद एक गर्भवती कुतिया चेतावनी देने के लिए बिना जान की परवाह किए भागकर बिल्डिंग के अंदर गई और 4 बेहद बीमार मरीज को बचा लिया। 

Pregnant Dog saved the lives of 4 patients after a fire in a hospital in Russia, now babies will not be able to drink milk due to burns | गर्भवती कुतिया ने रूस के अस्पताल में आग लगने के बाद बचाई 4 मरीजों की जान, अब जलने के कारण बच्चों को नहीं पिला सकेगी दूध

रूस में कुतिया के जलने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल (तस्वीर भाया सोशल मीडिया)

Highlightsमरीजों को बाहर निकाले जाने तक कुतिया तेज-तेज आवाज लगाकर लोगों को सतर्क करती रही। मरीज के वहां से निकाले जाने के बाद धुएं के कारण कुतिया वहां बेहोश हो गई।

नई दिल्ली: रूस के एक अस्पताल में आग लग जाने के बाद जान पर खेलकर एक गर्भवती कुतिया ने वहां फंसे 4 मरीजों को बाहर निकालने में मदद की। इस दौरान गर्भवती कुतिया गंभीर तरह से घायल हो गया। इंडियन एक्सप्रेस रिपोर्ट की मानें तो आग लगने के बाद एक गर्भवती कुतिया चेतावनी देने के लिए बिना जान की परवाह किए भागकर बिल्डिंग के अंदर गई और 4 बेहद बीमार मरीज को बचा लिया। 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कुतिया के द्वारा अलर्ट करने के बाद वहां मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को तुरंत सूचित किया और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मरीजों को बाहर निकाले जाने तक कुतिया तेज-तेज आवाज लगाकर लोगों को सतर्क करती रही। इसके बाद मरीज के वहां से निकाले जाने के बाद धुएं के कारण कुतिया वहां बेहोश हो गई। इस दौरान वह गंभीर तरह से जल गई है।

dog saves people burning hospice, dog gets burnt hospice fire, russian hospice dog saves patients, pregnant dog gets burned hospice fire, viral news, indian express 

इसके घटना के दौरान आग में गंभीर तरह से झुलसने से कुतिया के पूरे शरीर में गंभीर चोटें आईं। सेंट पीटर्सबर्ग में वासिलिक आश्रय में पशु प्रचारक कुत्ते के जीवन को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

वेट द्वारा इलाज किए जाने के दौरान, वह अपने घावों को चाटते हुए देखा गया था।आश्रय ने एक बयान में कहा, "मटिल्डा का चेहरा, गर्दन और पेट बुरी तरह से जल गया था। उसकी जांच एक प्रजनन विशेषज्ञ द्वारा की गई, जिसने उसे बहुत लंबे समय तक देखा और पिल्लों का सावधानीपूर्वक अध्ययन किया। वे सभी जीवित हैं और अच्छी तरह से विकसित हो रहे हैं।

dog saves people burning hospice, dog gets burnt hospice fire, russian hospice dog saves patients, pregnant dog gets burned hospice fire, viral news, indian express

अब वह बच्चों की संख्या को समझना असंभव है, क्योंकि वह एक बड़ा कुत्ता है। पशु चिकित्सक ने बताया है कि अपने बच्चों को जन्म देने के बाद, मटिल्डा अपनी चोटों के कारण उन्हें दूध पिलाने में सक्षम नहीं होगी।

Web Title: Pregnant Dog saved the lives of 4 patients after a fire in a hospital in Russia, now babies will not be able to drink milk due to burns

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे