19 सौ साल पहले भी इटली में था रेस्तरां, आखिर कैसे इतना सुंदर शहर नक्शे से गायब हो गया...

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 11, 2021 04:16 PM2021-01-11T16:16:44+5:302021-01-11T16:33:49+5:30

पुरातत्व विभाग के लोग खुदाई में मिली व्यवस्था को लगभग 19सौ साल पहले का बता रहे हैं. शहर के विलुप्त होने का कारण नेपल्स की खाड़ी में स्थित ज्वालामुखी को बताया है.

Pompeii city Italy 19 hundred years ago restaurant how such beautiful city disappeared map  | 19 सौ साल पहले भी इटली में था रेस्तरां, आखिर कैसे इतना सुंदर शहर नक्शे से गायब हो गया...

इसका सबसे खतरनाक विस्फोट आज से लगभग 19 सौ साल पहले 79 एडी में हुआ था. (file photo)

Highlightsज्वालामुखी में विस्फोट के कारण ही इस शहर का यह हाल हुआ. ज्वालामुखी को माउंट वेसुवियस नाम से जाना जाता है.वैज्ञानिकों के अनुसार ज्लावामुखी वैसे तो अब तक 50 से ज्यादा बार फट चुका है.

हाल ही इटली के पोम्पई शहर में खुदाई के दौरान एक ऐसा ढांचा मिला है, जहां गर्मागर्म खाने और पेय की व्यवस्था हुआ करती थी.

खुदाई में मिली दुकान की तुलना अत्याधुनिक रेस्तरां से की जा रही है. पुरातत्व विभाग के लोग खुदाई में मिली व्यवस्था को लगभग 19सौ साल पहले का बता रहे हैं. अब लोगों में इस बात को लेकर बहस छिड़ी हुई है कि आखिर कैसे इतना सुंदर रेस्तरां और शहर नक्शे से ही गायब हो गया.

पुरातत्व विभाग ने शहर के विलुप्त होने का कारण नेपल्स की खाड़ी में स्थित ज्वालामुखी को बताया है. जानकारों का मानना है कि इस ज्वालामुखी में विस्फोट के कारण ही इस शहर का यह हाल हुआ. इस ज्वालामुखी को माउंट वेसुवियस नाम से जाना जाता है.

अभी तक कई बार विस्फोट

वैज्ञानिकों के अनुसार ज्लावामुखी वैसे तो अब तक 50 से ज्यादा बार फट चुका है, लेकिन इसका सबसे खतरनाक विस्फोट आज से लगभग 19 सौ साल पहले 79 एडी में हुआ था. एक अनुमान के अनुसार बहते हुए लावा के रास्ते में जो-जो आया होगा वह राख में तब्दील हो गया होगा. गर्मी इतनी ज्यादा होगी कि लोगों की तुरंत ही मौत हो गई होगी.

कैसी थी प्राचीन पोम्पई में जिंदगी

करीब 170 एकड़ में फैला हुआ यह शहर उस वक्त इटली का वेकेशन स्पॉट था. दूर-दूर से लोग यहां घूमने के लिए आते थे. पहाड़ों से 5 मील की दूरी पर बसे इस शहर में सैलानियों के कारण सारी आधुनिक व्यवस्थाएं थीं. 

मिलता था गर्मागर्म पेय और खाना

पुरातात्विक पार्क रेगियो वी में रेस्तरांनुमा स्ट्रक्चर मिला है. रेस्तरां को लैटिन भाषा में टर्मोपोलियम कहा जाता था. यहां गर्मागर्म पेय और खाना मिलता था. दुकान में खाना पकाने और परोसने के बर्तन भी मिले हैं, जो काफी भित्तिचित्रों से भरे हुए हैं. ऐसा संभवत: पहली बार ही हुआ है कि खुदाई के दौरान पूरी की पूरी दुकान ही मिली हो. 

देखते-देखते बन गए राख

जब इसकी खोज हुई तो कई शवों के अवशेष मिले. इन अवशेषों से स्पष्ट था कि जो जिस मुद्रा में था उसी में राख हो गया. लावा ने किसी को भी संभलने का मौका ही नहीं दिया होगा.

Web Title: Pompeii city Italy 19 hundred years ago restaurant how such beautiful city disappeared map 

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे