VIDEO: मस्जिद में लगे तालिबानी झंडे को हटाने पहुंची थी पुलिस, मौलवी ने निकाली AK-47

By वैशाली कुमारी | Published: September 20, 2021 02:07 PM2021-09-20T14:07:57+5:302021-09-20T14:10:37+5:30

वायरल वीडियो में मौलवी अपने साथ एक AK-47 लिए दिख रहा है, जब पुलिसवाले तालिबानी झंडा उतारने आए तो मौलवी उनके सामने अड़ गया और किसी भी शर्त पर झंडा उतारने को राजी नहीं हुआ।

Police had arrived to remove the Talibani flag in the mosque, moulvi took out AK-47 | VIDEO: मस्जिद में लगे तालिबानी झंडे को हटाने पहुंची थी पुलिस, मौलवी ने निकाली AK-47

वायरल वीडियो में मौलवी अपने साथ एक AK-47 लिए दिख रहा है।

Highlightsयह वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा हैट्विटर पर मामले ने तूल पकड़ा और लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी

पाकिस्तानी मौलवी का एक वीडियो आजकल चर्चा में है, रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो पाकिस्तान कि एक मस्जिद का बताया जा रहा है जहां पुलिसवालों के लिए तब फजीहत खड़ी हो गई जब उन्होंने एक मौलवी को मदरसे के ऊपर लगे झंडे को हटाने के लिए बोला।

यह वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है जहां एक मस्जिद के मौलवी और पुलिसवालों के बीच बहस देखने को मिल रही है। दरअसल मदरसे पर वहां के मौलाना ने तालिबानी झंडा लगा रखा था, जब पुलिस झंडे को उतरवाने के लिए पहुंची तो मौलवी ने उन सबको खूब खरी खोटी सुनाई। इस दौरान उसका एक छात्र AK-47 लिए खड़ा था।

घटना पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद कि बताई जा रही है जहां की सबसे चर्चित मदरसे जामिया हफ्ता के मौलवी ने पुलिस वालों से इस बार पर बहस कर ली की उसे तालिबानी झंडा हटाने को बोला गया था।

ट्विटर पर मामले ने तूल पकड़ा और लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी। मौलाना अब्दुल अजीज नाम के इस मौलवी ने पुलिसवालों से कहा कि तुम लोग अपनी नौकरियां छोड़ दो अल्लाह और अच्छी नौकरियां देगा। जब उससे तालिबानी झंडा हटाने को बोला गया तो उसने धमकी देते हुए कहा, ' हाथ तो लगाओ आप फिर देखो ' ।

वायरल वीडियो में मौलवी अपने साथ एक AK-47 लिए दिख रहा है, जब पुलिसवाले तालिबानी झंडा उतारने आए तो मौलवी उनके सामने अड़ गया और किसी भी शर्त पर झंडा उतारने को राजी नहीं हुआ। इस्लामाबाद के डीसी ने बताया कि तालिबानी झंडा फहराने के आरोप में एंटी टेररिस्ट एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कर ली गई है।

यह पहला मौका नहीं है जब जामिया हफ्ता तालिबानियों के समर्थन में आगे आया हो, इससे पहले भी वहां तालिबानियों के झंडे लहराए गए हैं। मौलाना अजीज वही है जिसने 2014 में पेशावर के आर्मी स्कूल पर हमला कर 132 बच्चों को मारने वाले आतंकियों का समर्थन किया था। इस घटना के बाद अजीज को मस्जिद से हटा दिया गया था।

Web Title: Police had arrived to remove the Talibani flag in the mosque, moulvi took out AK-47

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे