इंदिरा गांधी के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी, जानें क्या है इस वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई

By पल्लवी कुमारी | Published: May 16, 2019 01:42 PM2019-05-16T13:42:54+5:302019-05-16T13:42:54+5:30

इंदिरा गांधी और पीएम नरेन्द्र मोदी की वायरल तस्वीर: तस्वीर को कई फेसबुक पेज और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर लिखा जा रहा है कि देखिए लीजिए कांग्रेस का विरोध करने वाले पीएम मोदी खुद कांग्रेस नेता और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के साथ हैं।

PM Narendra Modi with Indira Gandhi viral photo, here is the truth | इंदिरा गांधी के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी, जानें क्या है इस वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई

इंदिरा गांधी और पीएम नरेन्द्र मोदी की वायरल तस्वीर

लोकसभा चुनाव-2019 को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की तस्वीरें और पोस्ट वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक और तस्वीर आई है, जिसको दिखाकर ये दावा किया जा रहा है कि देश की पहली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी को देखिए। तस्वीर  ब्लैक एंड व्हाइट है। 

वायरल हो रही तस्वीर में दिख रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी किसी कार्यक्रम में ग्रुप के साथ हैं। इसी ग्रुप में सबसे पिछली लाइन में पीएम मोदी दिख रहे हैं। इस तस्वीर में देश के मशहूर कन्नड़ एक्टर डॉ. राजकुमार भी दिख रहे हैं। 

इस तस्वीर को कई फेसबुक पेज और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर लिखा जा रहा है कि देखिए लीजिए कांग्रेस का विरोध करने वाले पीएम मोदी खुद कांग्रेस नेता और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के साथ हैं। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर ये भी दावा किया है कि पीएम मोदी तो खुद कांग्रेसी निकले। 

लेकिन वायरल हो रही तस्वीर का सच ये है कि ये फोटो फेक है। इस तस्वीर में पीएम मोदी नहीं बल्कि कोई और है, जिनकी जगह पर पीएम मोदी का चेहरा फोटोशॉप करके लगायाा है। हालांकि ये तो पता नहीं चल पाया है कि तस्वीर को कहां से वायरल किया गया है। लेकिन आइए आपको तस्वीर की सच्चाई बताते हैं...

जब आप इस वायरल इमेज को गूगल पर सर्च करेंगे तो आपको पता चलेगा कि ये तस्वीर संगीता म्यूजिक इवेंट का है। तस्वीर को सर्च करने पर अंग्रेजी वेबसाइट The quint का आपको एक आर्टिकल भी मिलेगा। जिसमें इस तस्वीर का इस्तेमाल किया है। तस्वीर स्त्रोत संगीता म्यूजिक को दिया गया है।

तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- संगीता म्यूजिक इवेंट में डीआर राजकुमार के साथ इंदिरा गांधी। अंग्रेजी वेबसाइट ने इस आर्टिकल को 24 अप्रैल 2019 को प्रकाशित किया है। 
 

Web Title: PM Narendra Modi with Indira Gandhi viral photo, here is the truth

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे