'मोदी हमरा के नल देहलन,...गैस देहलन, उनका वोट न देब त ताहरा के देब', छपरा में पीएम मोदी ने किस महिला का किया था जिक्र, देखें उनका वीडियो

By विनीत कुमार | Published: November 1, 2020 02:09 PM2020-11-01T14:09:15+5:302020-11-01T14:09:31+5:30

बिहार चुनाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छपरा में चुनावी रैली में एक वायरल वीडियो का जिक्र किया। ये वीडियो एक बुजुर्ग महिला से जुड़ा है। इसमें महिला पीएम मोदी के कामकाज को गिना रही है।

PM Narendra Modi talks on old woman viral video in chhapra rally watch | 'मोदी हमरा के नल देहलन,...गैस देहलन, उनका वोट न देब त ताहरा के देब', छपरा में पीएम मोदी ने किस महिला का किया था जिक्र, देखें उनका वीडियो

बिहार चुनाव: पीएम नरेंद्र मोदी ने छपरा में जिस वायरल वीडियो का जिक्र किया (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी ने छपरा रैली में एक बुजुर्ग महिला के वायरल वीडियो को किया जिक्रमहिला वीडियो में गिना रही है पीएम मोदी के कामकाज, प्रधानमंत्री ने कहा- इसे देखकर बहुत प्रभावित हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छपरा में हुई अपनी रैली में विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इस दौरान बिहार में नीतीश कुमार की सरकार के कार्यकाल में हुए काम को भी गिनाया। पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

इस दौरान उन्होंने एक बुजुर्ग महिला के वायरल वीडियो का भी जिक्र किया। इस वीडियो में महिला ये बताती नजर आ रही है कि क्यों वो पीएम मोदी के पक्ष में है।  महिला ने इस वीडियो में पीएम मोदी के कामकाज को भी गिनाया।

पीएम ने वीडियो का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं बिहार का एक वीडियो देख रहा था, शायद आपने भी देखा होगा। सोशल मीडिया में वो चल रहा है। इस वीडियो में महिला का जवाब देखकर मैं इतना प्रभावित हो गया। वो शायद टीवी भी नहीं देखती होंगी, अखबार भी नहीं पढ़ा होगा। फिर भी उस मां ने बिना लाग लपेट के कहा कि मोदी हमरा के नल देहलन, लाइन देहलन, बिजली देहलन, मोदी हमरा के कोटा देहलन, राशन देहलन, पेंसिल देहलन। मोदी हमरा के गैस देहलन। उनका वोट न देबे, त का तोहराs के देब।' 

पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रस और आरजेडी के गठबंधन पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि आज बिहार में एक तरफ ‘‘डबल इंजन’’ की सरकार है तो दूसरी तरफ ‘‘डबल-डबल युवराज’’ है और जो हाल उत्तर प्रदेश चुनाव में ‘‘डबल-डबल युवराज’’ का हुआ, वही बिहार में होगा, खासकर जंगलराज के युवराज का। पीएम ने कहा कि डबल इंजन वाली राजग सरकार, बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तो ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा, ‘बिहार के लोगों की भावनाओं को ये लोग कभी समझ नहीं सकते। ये अपने परिवार के लिए पैदा हुए हैं, अपने परिवार के लिए जी रहे हैं, अपने परिवार के लिए ही जूझ रहे हैं। उन्हें न बिहार से कोई लेना-देना है और न बिहार की युवा पीढ़ी से कोई लेना-देना है।’

Web Title: PM Narendra Modi talks on old woman viral video in chhapra rally watch

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे