जजों ने संविधान की शपथ लेकर की शादी, डाल दी वरमाला, न गाजा-बाजा और न ही सिंदूरदान...

By एस पी सिन्हा | Published: December 7, 2021 06:26 PM2021-12-07T18:26:31+5:302021-12-07T18:28:01+5:30

खगड़िया व्‍यवहार न्‍यायालय में जज आदित्य प्रकाश तथा पटना व्‍यवहार न्‍यायालय में जज आयुषी कुमारी की शादी चर्चा का विषय बन गया है.

Patna Two judges got married taking oath constitution put garland neither Gaja-Baja nor Sindoordan bihar | जजों ने संविधान की शपथ लेकर की शादी, डाल दी वरमाला, न गाजा-बाजा और न ही सिंदूरदान...

शादी कर आज आडंबर भरे समय में एक बड़ा उदाहरण पेश किया है. जिसकी सर्वत्र चर्चा हो रही है.

Highlightsविवाह में दोनों पक्षों के लोग शामिल हुए. इसमें बैंड-बाजा नहीं था.दूल्‍हा व दुल्‍हन ने शपथ पत्र पढे़, फिर एक-दूसरे के गले में जयमाला डाले.सिंदूर का इस्तेमाल सौंदर्य प्रसाधन के रूप में करने का अधिकार देते हैं.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एक अनूठी शादी सामने आई है. न पंडित, न बैंड बाजा और न ही बाराती. यहां तक कि कन्यादान, सिंदूरदान व अग्नि के सात फेरे की रस्‍में से अलग हटकर संविधान की सपथ के साथ ही शादी संपन्न हो गई.

इस शादी के बंधन में बंधने वाले खगड़िया व्‍यवहार न्‍यायालय में जज आदित्य प्रकाश तथा पटना व्‍यवहार न्‍यायालय में जज आयुषी कुमारी की शादी चर्चा का विषय बन गया है. उल्लेखनीय है कि परंपरागत शादियों और दिखावे हटकर यह शादी दिन में संपन्न हुई. इस विवाह में दोनों पक्षों के लोग शामिल हुए. इसमें बैंड-बाजा नहीं था.

दान-दहेज रहित इस शादी में दूल्‍हा व दुल्‍हन ने शपथ पत्र पढे़, फिर एक-दूसरे के गले में जयमाला डाले. पहले दुल्हन ने शपथ पत्र पढा. इसके बाद दोनों ने एक साथ शपथ पत्र पढ़ा. जयमाला के बाद दूल्हे ने शपथ ली कि वे अपनी पत्नी को सिंदूर का इस्तेमाल सौंदर्य प्रसाधन के रूप में करने का अधिकार देते हैं.

बताया जाता है कि खगड़िया जिले के व्‍यवहार न्‍यायालय में जज आदित्य प्रकाश वैशाली जिला मुख्‍यालय हाजीपुर के युसूफपुर के रहने वाले हैं. जबकि पटना व्‍यवहार न्‍यायालय में जज आयुषी कुमारी पटना के फुलवारीशरीफ स्थित पूर्णेन्दू नगर की रहने वाली हैं. दोनों ने कम खर्चे में आदर्श विवाह करने का फैसला लिया. दोनों जजों ने ऐसी सादगीपूर्ण शादी कर आज आडंबर भरे समय में एक बड़ा उदाहरण पेश किया है. जिसकी सर्वत्र चर्चा हो रही है.

Web Title: Patna Two judges got married taking oath constitution put garland neither Gaja-Baja nor Sindoordan bihar

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे