पटना में यातायात पुलिस ने किया कारनामा, कार में हेलमेट पहनकर नहीं बैठने पर काट दिया 1000 का चालान

By एस पी सिन्हा | Published: August 10, 2021 09:41 PM2021-08-10T21:41:52+5:302021-08-10T21:43:06+5:30

पटना के कंकड़बाग थाना इलाके में घटी है. प्रकाश चंद्र अग्रवाल पटना हाईकोर्ट में वकालत करते हैं.

Patna Traffic police feat not wearing helmet in the car deducted 1000 challan for sitting | पटना में यातायात पुलिस ने किया कारनामा, कार में हेलमेट पहनकर नहीं बैठने पर काट दिया 1000 का चालान

रसीद मिलने के बाद से कार मालिक परेशान हैं.

Highlightsपटना में वाहन जांच के दौरान यातायात पुलिस ने अनोखा काम कर दिया है. एक हजार रुपए का जुर्माना रसीद काट कर पकड़ा दिया.वकील साहब इस मामले को आगे बढ़ाने में जुट गए हैं.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना की यातायात पुलिस ने एक अनूठा कारनामा कर दिखाया है. यह जानकर आश्चर्य होगा कि पटना ट्रैफिक पुलिस ने कार में हेलमेट नहीं पहने के कारण एक शख्स का चालान काट दिया है.

अब ऐसी गलती करने के बाद ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह फंसती दिख रही है. यातायात नियम में शायद ही यह प्रावधान हो, लेकिन पटना में वाहन जांच के दौरान यातायात पुलिस ने अनोखा काम कर दिया है. बताया जा रहा है कि पटना के कंकड़बाग थाना इलाके में घटी है. प्रकाश चंद्र अग्रवाल पटना हाईकोर्ट में वकालत करते हैं.

वह कार से कहीं जा रहे थे, लेकिन वह सीट बेल्ट में नहीं पहन पाए थे. इसी दौरान यातायात पुलिस ने रोककर कार के कागजात की जांच की. वकील का कहना है कि उनकी कार के कागजात सही मिलने के बाद हेलमेट न पहनने का दोषी लिखित में बताते हुए एक हजार रुपए का जुर्माना रसीद काट कर पकड़ा दिया.

वकील साहब इस मामले को आगे बढ़ाने में जुट गए हैं. रसीद मिलने के बाद से कार मालिक परेशान हैं. परेशानी इस बात को लेकर है कि क्या ट्रैफिक के नए नियम में कार सवारों को भी हेलमेट पहनना पड़ेगा? अधिवक्ता ने इस पूरे मामले की शिकायत अधिकारियों से की है.

Web Title: Patna Traffic police feat not wearing helmet in the car deducted 1000 challan for sitting

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे