इमरान खान के बाद अब इस नेता ने करवाई पाकिस्तान की जग हंसाई, प्रेस कॉफ्रेंस में किया...

By रजनीश | Published: June 15, 2019 04:52 PM2019-06-15T16:52:16+5:302019-06-15T16:52:16+5:30

बिश्केक में आयोजित हुई एससीओ की बैठक में इमरान खान खूब ट्रोल हुए उसके बाद अब पाकिस्तान के ही एक नेता प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान ट्रोल हो गए...

Pakistan’s Khyber Pakhtunkhwa provincial Government Live Streams Facebook Press Conference With Cat Filter | इमरान खान के बाद अब इस नेता ने करवाई पाकिस्तान की जग हंसाई, प्रेस कॉफ्रेंस में किया...

प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान लगा कैट फिल्टर।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का हाल ही में किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में चल रही एससीओ (शंघाई कॉपरेशन ऑर्गनाइजेशन) की बैठक में डिप्लोमैटिक प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर मजाक बन चुका है।

इसके अगले ही देन खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र की प्रांतीय सरकार ने एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कुछ ऐसा किया कि उसका भी मजाक बन गया। वहां की सरकार ने फेसबुक के जरिए लाइव प्रेस कॉफ्रेंस किया।

इसी दौरान उसमें कैट (बिल्ली) फिल्टर लग गया और इस प्रेस कॉफ्रेंस को दुनिया भर के लोगों ने लाइव देखा। प्रेस कॉफ्रेंस में पाकिस्तानी नेता शौकत यूसुफजई पेशावर में प्रांतीय कैबिनेट में लिए गए फैसलों पर बात कर रहे थे। उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं रहा होगा कि प्रेस कॉफ्रेंस के बाद उनका इस तरह से मजाक बनेगा।

लाइव स्ट्रीमिंग में लगे बिल्ली वाले फिल्टर को सबसे पहले पत्रकार नायला इनायत ने नोटिस किया। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग देखने वाले जो अन्य दर्शक थे उन्होंने पेज के एडमिन को फिल्टर हटाने के लिए मैसेज करना शुरू कर दिया।

बिश्केक की वह घटना जिस पर इमरान हुए ट्रोल
बिश्केक में आयोजित एससीओ समिट में इमरान खान ने जो किया उस घटना पर सोशल मीडिया में उनकी खूब मौज ली गई। कोई उन्हें सलाह दे रहा है कोई मजे ले रहा है। दरअसल वे डिप्लोमेटिक प्रोटोकॉल तोड़ते हुए एससीओ के उद्धाटन सत्र में सदस्य देशों के प्रमुख नेताओं के आगमन पर बैठे दिखाई दिए। जबकि वहां बाकी सभी नेता दूसरों के स्वागत में खड़े थे।


बीच में इमरान खान कुछ पल के लिए खड़े होते हैं और फिर अन्य नेताओं के बैठने से पहले ही खुद बैठ गए। इसी बीच रूसी राष्ट्रपति कक्ष में प्रवेश करते हैं फिर भी इमरान बैठे रहते हैं जबकि प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी को खड़े होना था।

Web Title: Pakistan’s Khyber Pakhtunkhwa provincial Government Live Streams Facebook Press Conference With Cat Filter

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे