पाकिस्तानी क्रिकेटर सरफराज अहमद ने गाया बॉलीवुड गाना, वायरल हो रहा है वीडियो, आप भी देखिए

By शिवेंद्र राय | Published: January 28, 2023 02:50 PM2023-01-28T14:50:03+5:302023-01-28T14:53:23+5:30

पाकिस्तानी क्रिकेटर शान मसूद की शादी 21 जनवरी को हुई थी और रिसेप्शन 27 जनवरी को कराची में दिया गया। रिसेप्शन में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने बॉलीवुड का गाना गाया । अब सरफराज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Pakistani cricketer Sarfaraz Ahmed sings Bollywood song video viral | पाकिस्तानी क्रिकेटर सरफराज अहमद ने गाया बॉलीवुड गाना, वायरल हो रहा है वीडियो, आप भी देखिए

पाकिस्तानी क्रिकेटर शान मसूद की शादी के रिसेप्शन में हिस्सा लेने पहुंचे थे सरफराज

Next
Highlightsबॉलीवुड गाना गाते दिखे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमदपाकिस्तानी क्रिकेटर शान मसूद की शादी का मौका थासोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है सरफराज का गाना गाते हुए वीडियो

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सरफराज अहमद बॉलीवुड का गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल मौकी था पाकिस्तानी क्रिकेटर शान मसूद की शादी के रिसेप्शन का। इस समारोह में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई सितारे हिस्सा लेने पहुंचे थे।

 रिसेप्शन के दौरान सरफराज अहमद ने शान मसूद को सामने बिठाकर बॉलीवुड का गाना 'मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी, सदा खुश रहो ये दुआ है हमारी' गाया। देखते ही देखते सरफराज खान का ये वीडियो वायरल हो गया और अब इसे खूब पसंद किया जा रहा है। 

बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शान मसूद की शादी 21 जनवरी को हुई थी और रिसेप्शन 27 जनवरी को कराची में दिया गया। रिसेप्शन में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्यों के अलावा पाकिस्तान सुपर लीग में शामिल होने वाले खिलाड़ी और  मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े भी शामिल हुए। सरफराज ने जब 'सदा खुश रहो ये दुआ है हमारी'गाना गाया तब उनके साथी खिलाड़ियों ने जम कर ताली भी बजाई।

पाकिस्तान के लिए अभी तक 28 टेस्ट मैच, 6 वनडे और 19 टी-20 भी खेल चुके शान मसूद के बारे में चर्चा है कि उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अगला कप्तान भी बनाया जा सकता है। मसूद के  रिसेप्शन में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम भी पहुंचे थे।

बात अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की करें तो हाल ही में वह आठ साल के अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाकर चर्चा में आए थे। सरफराज ने  न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में कराची में शानदार शतक लगाया था और टीम को हार से बचाया था। सरफराज को मैन ऑफ द मैच के साथ-साथ मैन ऑफ द सीरीज का भी अवॉर्ड मिला था। बता दें कि सरफराज अहमद ने अपना पिछला शतक 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही दुबई में लगाया था।

Web Title: Pakistani cricketer Sarfaraz Ahmed sings Bollywood song video viral

ज़रा हटके से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे