Pakistan: रेलवे ड्राइवर ने बीच रास्ते में ट्रेन रोक खरीदा दही, वीडियो हुआ वायरल तो हुए सस्पेंड; साथ में असिस्टेंट भी था

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 9, 2021 10:50 AM2021-12-09T10:50:04+5:302021-12-09T10:53:20+5:30

पाकिसतान रेलवे के एक ड्राइवर का विडियो शोलस मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। विडियो में ड्राइवर को ट्रेन रोक कर निजि काम करते हुए देखा गया है।

pakistan railway driver assistant suspended after viral video shows him buying dahi by stopping train in mid track | Pakistan: रेलवे ड्राइवर ने बीच रास्ते में ट्रेन रोक खरीदा दही, वीडियो हुआ वायरल तो हुए सस्पेंड; साथ में असिस्टेंट भी था

Pakistan: रेलवे ड्राइवर ने बीच रास्ते में ट्रेन रोक खरीदा दही, वीडियो हुआ वायरल तो हुए सस्पेंड; साथ में असिस्टेंट भी था

Highlightsपाकिस्तान में रेलवे ड्राइवर को बीच रास्ते में ट्रेन रोक कर दही खरीदना भारी पड़ गया है।घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने ड्राइवर के इस करतूत का वीडियो बनाया है। वीडियो के वायरल होने के बाद रेल मंत्री ने ड्राइवर के साथ उसके असिस्टेंट को भी सस्पेंड कर दिया है।

विश्व:पाकिस्तान में रेलवे ड्राइवर द्वारा बीच रासते में रेल रोक कर दही खरीदने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। शोसल मिडिया पर वायरल इस वीडियो में पाकिसतान रेलवे के एक ड्राइवर को बीच रास्ते में ट्रेन रोक कर पास ही मौजूद एक दूकान से दही लेते हुए देखा गया है। ड्राइवर के इस कारनामे को वहां मौजूद एक शख्स ने रिकार्ड कर लिया। वीडियो के वायरल होने के बाद उस ड्राइवर के साथ उसके असिस्टेंट को सस्पेंड कर दिया गया है।  

पाकिस्तान रेलवे के ड्राइवर ने कुछ ऐसे खरीदा दही

बता दें कि इस वायरल वीडियो में पाकिस्तान रेलवे के एक ड्राइवर को दही खरीदकर ट्रेन के इंजन की ओर जाते देखा गया है। इसके बाद वह ट्रेन को चालु करते और ट्रेन को आगे ले जाते देखा गया है। इस पूरे घटने को वहां मौजूद एक व्यक्ति ने रिकार्ड किया और फिर इसे शोसल मिडिया पर अपलोड कर दिया। 

ड्राइवर के साथ उसका असिस्टेंट हुआ सस्पेंड

पाकिसतानी अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना की जानकारी मिलते ही ड्राइवर के साथ उसके असिस्टेंट को भी सस्पेंड कर दिया गया है। इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए रेल मंत्री आजम खान स्वाति ने पाकिस्तान रेलवे लाहौर प्रशासन को उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया है। उनके आदेश पर ड्राइवर राणा मोहम्मद शहजाद और उसके असिस्टेंट इफ्तिखार हुसैन को सस्पेंड दिया गया है। पाकिस्तान रेल मंत्री ने इस घटना पर चेतावनी देते हुए कहा, "मैं भविष्य में इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करूंगा और किसी को भी निजी इस्तेमाल के लिए राष्ट्रीय संपत्ति का इस्तेमाल करने की इजाजत भी नहीं दूंगा।"

रेल मंत्रालय ने बयान जारी कर दी सफाई

एएफपी के अनुसार, घटना पर बयान देते हुए रेल मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद एजाज-उल-हसन शाह ने कहा, "जब आप ट्रेन को बीच में (पटरियों के बीच) रोकते हैं तो यह एक सुरक्षा का मुद्दा बन जाता है। सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हम सुरक्षा से समझौता करने वाली किसी भी चीज को बर्दाश्त नहीं कर सकते।"

Web Title: pakistan railway driver assistant suspended after viral video shows him buying dahi by stopping train in mid track

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे