यूगोस्लाविया की तरह पाकिस्तान का भी मिटेगा 'नामोनिशां'! यूट्यूबर अभिजीत चावड़ा ने बताया फॉर्मूला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 28, 2023 06:26 PM2023-03-28T18:26:09+5:302023-03-28T18:28:28+5:30

पाकिस्तान के भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हाल के वर्षों में जिस तरह आर्थिक चुनौतियों ने पाकिस्तान को घेरा है, ऐसे में ये अटकलें और तेज हो गई हैं।

Pakistan need to dismantle says Abhijit Chavda, video goes viral | यूगोस्लाविया की तरह पाकिस्तान का भी मिटेगा 'नामोनिशां'! यूट्यूबर अभिजीत चावड़ा ने बताया फॉर्मूला

यूगोस्लाविया की तरह पाकिस्तान का भी मिटेगा 'नामोनिशां'! यूट्यूबर अभिजीत चावड़ा ने बताया फॉर्मूला

नई दिल्ली: आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहे पाकिस्तान की मुश्किलें फिलहाल निकट भविष्य में खत्म होने की संभावना नहीं है। साथ ही पाकिस्तान में फलफूल रहे आतंकवाद से पूरे दक्षिण एशिया में अस्थिरता और खूनखराबे के आरोप लगते रहे हैं।

पाकिस्तान को भी अब अपने ही घर में पले-बढ़े आतंकवाद का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इन सबके बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वीडियो ब्लॉगर अभिजीत चावड़ा कहते नजर आते हैं पाकिस्तान एक अस्थायी देश है और इसे हर हाल में टूटना चाहिए।

वीडियो में अभिजीत चावड़ा कहते हैं, मैं इसे एक अस्थायी देश के तौर पर देखता हूं जो कृत्रिम तौर पर बनाया गया। यह आज आतंकवाद के पालन-पोषण की सबसे मुफीद जगह है। यहां से कुछ भी अच्छा सामने नहीं आता है। मैं पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ बिल्कुल भी नहीं हूं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मैं आशा करता हूं कि वे खुशी, शांति और समृद्धि के साथ रहें। लेकिन पाकिस्तान का टूटना जरूरी है। पश्तुनिस्तान को अफगानिस्तान में मिल जाना चाहिए। ब्लूचिस्तान को आजाद कर देना चाहिए। सिंध को आजाद कर देना चाहिए। पाकिस्तानी पंजाब को आजाद किया जा सकता है। पीओके को भारत को लौटा देना चाहिए। तभी हमारे पास शांति होगी।'

वीडियो को रिट्वीट करते हुए लेखक और वैज्ञानिक सुभाष काक ने लिखा, 'हाल की ऐतिहासिक मिसाल यूगोस्लाविया है, जिसे व्यापक शांति के लिए तोड़ा गया था। पाकिस्तान दिवालिया है और उसकी आर्थिक स्थिरता के लिए कोई रास्ता नहीं बचा है। पाकिस्तान के बाद के राष्ट्रों में यानी बलूचिस्तान, सिंध और पश्चिम पंजाब को वर्तमान राष्ट्र के अस्थिर हालात को वहन नहीं करना पड़ेगा और इस प्रकार वे समृद्धि के रास्ते खोजने में सक्षम होंगे।

Web Title: Pakistan need to dismantle says Abhijit Chavda, video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे