पाकिस्तान का फाइटर जेट इजरायल-ईरान युद्ध के लिए रवाना!, वीडियो देख हंसी नहीं रुकेगी...
By संदीप दाहिमा | Updated: June 19, 2025 16:07 IST2025-06-19T16:07:14+5:302025-06-19T16:07:38+5:30
Pakistan fighter Jet Video Viral: सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे पाकिस्तान का बताया जा रहा है। इसमें फाइटर जेट दिखाया जा रहा है और वीडियो शेयर करने वाले ने कैप्शन लिखा है।

पाकिस्तान का फाइटर जेट इजरायल-ईरान युद्ध के लिए रवाना!, वीडियो देख हंसी नहीं रुकेगी...
Highlightsपाकिस्तान का फाइटर जेट इजरायल-ईरान युद्ध के लिए रवाना!, वीडियो देख हंसी नहीं रुकेगी...
Pakistan fighter Jet Video Viral: सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे पाकिस्तान का बताया जा रहा है। इसमें फाइटर जेट दिखाया जा रहा है और वीडियो शेयर करने वाले ने कैप्शन लिखा है। पाकिस्तान का फाइटर जेट इजरायल-ईरान युद्ध के लिए रवाना। वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हंसते-हंसते लोटपोट हो गए हैं, वीडियो में लड़ाकू विमान जैसा ढ़ांचा नजर आ रहा है और इसपर पाकिस्तान के झंड़े लगे हुए हैं। तीन से चार लोग इसपर सवार हैं मिसाइलें भी नजर आ रही हैं। कमेंट में यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं, पाकिस्तान अगर युद्ध में कूद गया तो ये एक जंग एक कॉमेडी बन जाएगी।
पाकिस्तान का फाइटर जेट इजरायल-ईरान युद्ध के लिए रवाना😂 pic.twitter.com/T6aoIn3UyT
— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) June 18, 2025