वीडियो: भारत-पाक मैच के दौरान पाकिस्तानी शख्य ने गाया भारतीय राष्ट्रगान, कहा- इसलिए उठाया ऐसा कदम

By भाषा | Published: September 25, 2018 09:08 PM2018-09-25T21:08:34+5:302018-09-25T21:08:34+5:30

29 वर्षीय आदिल ताज उन हजारों क्रिकेट प्रेमियों में से एक है जिन्होंने 19 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित भारत-पाकिस्तान का मैच देखा।

Pakistan cricket fan sang Indian national anthem in ind vs pak asia cup 2018 | वीडियो: भारत-पाक मैच के दौरान पाकिस्तानी शख्य ने गाया भारतीय राष्ट्रगान, कहा- इसलिए उठाया ऐसा कदम

वीडियो: भारत-पाक मैच के दौरान पाकिस्तानी शख्य ने गाया भारतीय राष्ट्रगान, कहा- इसलिए उठाया ऐसा कदम

दुबई, 25 सितंबर:  एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान एक पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक का भारतीय राष्ट्रगान गाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। 29 वर्षीय आदिल ताज उन हजारों क्रिकेट प्रेमियों में से एक है जिन्होंने 19 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित भारत-पाकिस्तान का मैच देखा। पाकिस्तान यह मैच भारत के हाथों आठ विकेट से हार गया।

गल्फ न्यूज की एक खबर के अनुसार, ताज ने कहा कि जब उन्होंने बॉलीवुड की एक फिल्म में भारतीय राष्ट्रगान पहली बार सुना तब वह हतप्रभ रह गए। उन्होंने कहा कि यह उनकी ओर से शांति के लिए उठाया गया एक छोटा सा कदम था।
ताज ने कहा ‘‘मैं बॉलीवुड का बहुत बड़ा फैन हूं। मैंने हिंदी फिल्म ‘कभी खुशी कभी ग़म’ में भारतीय राष्ट्रगान पहली बार सुना। राष्ट्रगान के दौरान का एक सीन इतना अधिक भावनापूर्ण था कि मेरे रोंगटे खड़े हो गए। तब से जब भी भारत के साथ कोई क्रिकेट मैच हुआ और यह राष्ट्रगान बजा, मैंने इसे सीखने की कोशिश की।’’ 

दुबई में रहने वाले ताज ने कहा ‘‘मैच के दौरान पाकिस्तान का राष्ट्रगान पहले गाया गया। स्टेडियम में मौजूद सभी भारतीय उसके सम्मान में खड़े हो गए। यह बात मेरे दिल को छू गई। मैंने सोचा कि जब उनका राष्ट्रगान गाया जाएगा तो मैं भी उनका हिस्सा बनूंगा।’’ 

Web Title: Pakistan cricket fan sang Indian national anthem in ind vs pak asia cup 2018

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे