Oscars 2020: 56 वर्षीय ब्रैड पिट ने जीता अपना 'पहला' ऑस्कर, लियोनार्डो डिकैप्रियो से गले मिलते वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 10, 2020 10:04 AM2020-02-10T10:04:42+5:302020-02-10T10:05:17+5:30

Oscars 2020: 25 सालों से हॉलीवुड में सक्रिय और कई सुपरहिट फिल्में देने वाले ब्रैड पिट का यह पहला ऑस्कर अवॉर्ड है.

Oscar winner Brad Pitt's leonardo dicaprio hug video from goes viral see you | Oscars 2020: 56 वर्षीय ब्रैड पिट ने जीता अपना 'पहला' ऑस्कर, लियोनार्डो डिकैप्रियो से गले मिलते वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें

ब्रैड पिट से गले मिलते लियोनार्डो डिकैप्रियो (ट्विटर से साभार)

Highlightsबतौर निर्माता 2014 में ब्रैड पिट को उनकी फिल्म ‘12 इयर्स ए स्लेव’ के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर मिला था।सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री की श्रेणी में लॉरा डर्न ने बाजी मारी।

56 वर्षीय ब्रैड पिट ऑस्कर अवॉर्ड में छाए हुए हैं। अभिनेता ब्रैड पिट ने ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ में शानदार अदाकारी के दम पर अभिनय की श्रेणी में अपने करियर का पहला ऑस्कर जीता है। पहला ऑस्कर जीतने की खुशी उनके चेहरे से साफ झलक दिख रही थी। अवॉर्ड की घोषणा जब हुई तो ब्रैड पिट अपने सीट से उठते हुए सबसे फिल्म के साथी कलाकार लियोनार्डो डिकैप्रियो को गले लगाया। सोशल मीडिया में गले मिलते वीडियो और तस्वीर वायरल हो गई है।

अभिनेता के कैटेगरी में पहला ऑस्कर अवॉर्ड

92वें अकादमी पुरस्कार समारोह में अभिनेता ब्रैड पिट को सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता की श्रेणी में ऑस्कर मिला। इससे पहले बतौर निर्माता 2014 में उन्हें उनकी फिल्म ‘12 इयर्स ए स्लेव’ के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर मिला था। पिट ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘ मुझे क्लिफ बूथ (फिल्म में उनके किरदार का नाम) के स्वभाव से प्यार है। लोगों में अच्छाई को देखना, मुश्किलों को स्वीकार करना लेकिन सर्वश्रेष्ठ के लिए...’’ 

सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री की श्रेणी में लॉरा डर्न ने बाजी मारी। उन्हें फिल्म ‘मैरिज स्टोरी’ में नोरा फैनशॉ का बेहतरीन किरदार निभाने के लिए यह पुरस्कार मिला है। संयोश से डर्न को उनके जन्मदिन के अवसर पर यह पुरस्कार मिला है और इसे स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ यह मेरे जन्मदिन का अभी तक का सबसे बेहतरीन तोहफा है।’’ वहीं बोंग जून-हो को फिल्म ‘पैरासाइट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मौलिक पटकथा की श्रेणी में ऑस्कर मिला है। इसके अलावा फिल्म ‘टॉय स्टोरी 4’ को ‘एमिनेटिड फीचर फिल्म’ की श्रेणी में ऑस्कर मिला, एनिमेशन स्टूडियो ‘पिक्सार’ का इस श्रेणी में यह 10वां ऑस्कर है। 

Web Title: Oscar winner Brad Pitt's leonardo dicaprio hug video from goes viral see you

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे