सोना, चांदी व कैश नहीं, आधी रात को चोर ने चुराई हजारों रुपये की प्याज, CCTV में कैद वारदात, देखें वायरल वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 11, 2019 01:13 PM2019-12-11T13:13:28+5:302019-12-11T13:13:28+5:30

Onion Price Hike: प्याज देश के ज्यादातर जगहों पर भाव औसतन 100 रुपये किलो से ऊपर चल रहे हैं। ऐसा लगता है कि सरकार कीमत को काबू में लाने के लिये जो प्रयास कर रही है, उसके नतीजे आने में अपेक्षा के मुकाबले अधिक समय लग सकता है।

Onion Price Hike Mumbai Police arrested two men for stealing onions worth Rs 21k video goes viral | सोना, चांदी व कैश नहीं, आधी रात को चोर ने चुराई हजारों रुपये की प्याज, CCTV में कैद वारदात, देखें वायरल वीडियो

तस्वीर स्त्रोत- ANI ट्विटर हैंडल

Highlightsप्याज 80 रुपए से लेकर बाजार में धीरे धीरे 150 रुपए किलो के भाव की ओर बढ़ रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को सर्विलांस फुटेज का इस्तेमाल कर गिरफ्तार कर लिया है।

प्याज की बढ़ती महंगाई ने पूरे देश को रुला दिया है। प्याज की बढ़ती कीमतों का मुद्दा संसद से लेकर सड़क और सोशल मीडिया तक पहुंच चुका है। सोशल मीडिया पर प्याज की महंगाई को लेकर एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। असल में मुंबई में प्याज चोरी करते दो शख्स का वीडियो वायरल हो गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी सीसीटीवी का फुटेज वीडियो शेयर किया है। आरोप है कि इन दो चोरों ने 21 हजार रुपये के प्याज चोरी किए हैं। 

यह मामला मुंबई के डोंगरी मार्केट का है। वीडियो में दिख रहा है कि चोर दुकान में जाते हैं और बोरी में भरकर कुछ लेकर बाहर निकलते हैं। चोरों ने दो दुकानों से 21,160 हजार रुपये का प्याज चुराया। ये घटना पांच दिसंबर की है। एएनआई ने वीडियो 11 दिसंबर को जारी की है। पुलिस ने हालांकि दोनों आरोपियों को सर्विलांस फुटेज का इस्तेमाल कर गिरफ्तार कर लिया है। 

प्याज 80 रुपए से लेकर बाजार में धीरे धीरे 150 रुपए किलो के भाव की ओर बढ़ रहा है। प्याज देश के ज्यादातर जगहों पर भाव औसतन 100 रुपये किलो से ऊपर चल रहे हैं। ऐसा लगता है कि सरकार कीमत को काबू में लाने के लिये जो प्रयास कर रही है, उसके नतीजे आने में अपेक्षा के मुकाबले अधिक समय लग सकता है। आधिकारिक आंकड़े के अनुसार पणजी में प्याज का भाव सर्वाधिक 165 रुपये किलो रहा। वहीं देश के 114 बड़े शहरों में औसत कीमत 100 रुपये किलो से ऊपर रही। प्याज के दाम में सितंबर से तेजी आनी शुरू हुई और 25 नवंबर से औसतन 100 रुपये किलो से ऊपर बनी हुई है। आंकड़े के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में प्याज का भाव 96 रुपये किलो, मुंबई में 102 रुपये किलो, चेन्नई में 100 रुपये और कोलकाता में 140 रुपये किलो पर पहुंच गया।

Web Title: Onion Price Hike Mumbai Police arrested two men for stealing onions worth Rs 21k video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे