OMG! इस कपड़े को पहन बगैर बिजली के ही चार्ज कर सकेंगे गैजेट्स

By भाषा | Published: January 23, 2019 04:13 PM2019-01-23T16:13:34+5:302019-01-23T16:13:34+5:30

कुछ अध्ययनों में पता चला कि आठ घंटे तक काम करने वाले किसी मनुष्य के शरीर से थोड़ी सी ऊर्जा ली जा सकती है, लेकिन इसके लिए आवश्यक विशेष वस्तु या तो बहुत महंगी, जहरीली है या उतनी प्रभावकारी नहीं हैं।

OMG! Novel fabric harvests body heat to power 'smart wearable devices' | OMG! इस कपड़े को पहन बगैर बिजली के ही चार्ज कर सकेंगे गैजेट्स

OMG! इस कपड़े को पहन बगैर बिजली के ही चार्ज कर सकेंगे गैजेट्स

वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कपड़ा तैयार किया है, जो आपके शरीर की गर्मी लेकर एक्टिविटी ट्रैकर्स जैसे पहने जा सकने वाले छोटे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ऊर्जा दे सकता है। अमेरिका में मैसाच्युसेट्स एमहर्स्ट विश्वविद्यालय की तृषा एंड्रयू ने कहा कि पहने जा सकने वाले कई बायोसेंसर, डेटा ट्रांसमिटर और ऐसे ही उपकरणों को स्वास्थ्य की निगरानी करने के लिए रचनात्मक तौर पर लघु रूप में बनाया गया। 

उन्होंने कहा कि हालांकि इन्हें काफी ऊर्जा की जरुरत होती है और ऊर्जा देने या चार्ज करने वाले यंत्र भारी हो सकते हैं। पत्रिका एडवांस्ड मैटिरियल्स टेक्नोलॉजीज़ में प्रकाशित इस अध्ययन में बताया गया है कि शरीर के ताप और एम्बियंट कूलर एयर के बीच अंतर का फायदा उठाकर शरीर की गर्मी से ऊर्जा पैदा हो सकती है। 

शोधकर्ताओं ने बताया कि कुछ अध्ययनों में पता चला कि आठ घंटे तक काम करने वाले किसी मनुष्य के शरीर से थोड़ी सी ऊर्जा ली जा सकती है, लेकिन इसके लिए आवश्यक विशेष वस्तु या तो बहुत महंगी, जहरीली है या उतनी प्रभावकारी नहीं हैं।

एंड्रयू ने कहा, ‘‘इस तरीके से हमने सस्ता वाष्पीकृत प्रिंट वाला जैव अनुकूल, लचीला और हल्की पॉलीमर फिल्म वाला सूती कपड़ा बनाया जिसमें पर्याप्त ताप विद्युत विशेषताएं होंगी। यह कपड़ा किसी छोटे उपकरण को ऊर्जा देने के लिए पर्याप्त होगा।’’ 

Web Title: OMG! Novel fabric harvests body heat to power 'smart wearable devices'

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे