क्या उत्तर-पूर्वी दिल्ली में CBSE का आज कोई एग्जाम सेंटर है, जानें सीबीएसई और मनीष सिसोदिया का जवाब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 25, 2020 08:53 AM2020-02-25T08:53:30+5:302020-02-25T08:54:35+5:30

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सीबीएसई का कोई एग्जाम सेंटर नहीं है. वेस्टर्न दिल्ली में आज सीबीएसई की परीक्षाएं आयोजित होंगी.

North East Delhi violence school closed no cbse exam center in this area | क्या उत्तर-पूर्वी दिल्ली में CBSE का आज कोई एग्जाम सेंटर है, जानें सीबीएसई और मनीष सिसोदिया का जवाब

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने ट्वीट कर एग्जाम सेंटर के बारे में बताया है.

Highlightsसीबीएसई प्रवक्ता ने कहा है कि सिर्फ दिल्ली के पश्चिमी भाग में 18 सेंटर्स पर परीक्षाएं हो रही हैं.उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हालात के मद्देनजर इस क्षेत्र के स्कूल बंद रहेंगे.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में आज (25 फरवरी) को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। पिछले दो दिनों में फैली अशांति के चलते दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया है। वहीं सोमवार शाम सीबीएसई परीक्षा को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति पैदा हो गई। शुरुआत वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई की एक ट्वीट से हुई। राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट किया, हिंसा के मद्देनजर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सीबीएसई की परीक्षाएं कल नहीं होंगी। जब स्थानीय नेता और आपराधिक गैंग्स अपना स्कोर सेटल करते हैं तो नागरिकों को नुकसान होता है। क्या हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस पर सीबीएसई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (@cbseindia29) से ट्वीट किया, सर उत्तर-पूर्व दिल्ली में कल सीबीएसई का कोई एग्जाम सेंटर नहीं है। इसके बाद राजदीप सरदेसाई ने लिखा, स्पष्टीकरण देने के लिए धन्यवाद, सच्चाई ये है कि उस क्षेत्र के सभी स्कूल कल बंद रहेंगे। 

सोमवार (24 फरवरी) को सीबीएसई ने एक अन्य ट्वीट में बताया, पश्चिमी दिल्ली के 18 सेंटर पर सिर्फ परीक्षाएं आयोजित होंगी। कल के लिए सीबीएसई एग्जाम के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं है और बाकी दिल्ली में किसी और जगह सेंटर नहीं बने है।

मनीष सिसोदिया ने कहा, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के स्कूल रहेंगे बंद

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई अशांति के बाद दिल्ली सरकार ने मंगलवार (25 फरवरी) को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। इस बारे खुद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है। सिसोदिया ने ट्वीट किया, दिल्ली में हिंसा प्रभावित नॉर्थईस्ट ज़िले में कल स्कूलों की गृह परीक्षाएं नहीं होंगी और सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। बोर्ड परीक्षाओं के सम्बंध में मैंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जी से बात की है कि इस जिले में कल की बोर्ड परीक्षा भी स्थगित कर दी जाए।

सीबीएसई प्रवक्ता रमा शर्मा ने कहा कि मंगलवार (25 फरवरी) की परीक्षा के लिए उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कोई एग्जाम सेंटर नहीं है। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, दिल्ली के पश्चिमी भाग में 18 केंद्रों पर केवल बारहवीं कक्षा के छात्रों के चार विषयों की परीक्षाएं हैं। 

Web Title: North East Delhi violence school closed no cbse exam center in this area

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे