राघव चड्डा को जब संसद में निर्मला सीतारमण ने पढ़ा दिया इकोनॉमिक्स का 'पाठ', वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

By विनीत कुमार | Published: August 5, 2022 10:32 AM2022-08-05T10:32:33+5:302022-08-05T10:47:39+5:30

राघव चड्ढा और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सीतारमण राज्य सभा में महंगाई पर चर्चा के दौरान राघव चड्ढा द्वारा कही गई बातों का जिक्र करते हुए उन्हें जवाब देती नजर आ रही हैं।

Nirmala Sitharaman schools Raghav Chadha on economics while talking on GST in parliament | राघव चड्डा को जब संसद में निर्मला सीतारमण ने पढ़ा दिया इकोनॉमिक्स का 'पाठ', वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

राघव चड्ढा को निर्मला सीतारमण ने पढ़ाया पाठ! (फोटो- वीडियो ग्रैब)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा के संसद में महंगाई पर बहस के दौरान दिए भाषण के कुछ अंश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। राघव चड्ढा ने बहस के दौरान जीएसटी को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसके बाद निर्मला सीतारमण ने जवाब देते हुए उनके अर्थशास्त्र के ज्ञान पर ही सवाल खड़े कर दिए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिस अंदाज में राघव चड्ढा को जवाब दिया, उसका भी वीडियो वायरल हो रहा है।

राघव चड्ढा को निर्मला सीतारमण ने कैसे दिया जवाब

राघव चड्ढा ने बहस के दौरान कहा कि जो चीज 100 रुपये में बिकती थी, वो आज 150 रुपये में बिकती है तो इतने रुपये पर जीएसटी की दर लगती है। इससे सरकार को ज्यादा जीएसटी मिलती और उसका खजाना बढ़ता है। राघव चड्ढा ने कहा कि ऐसे में सरकार की मंशा महंगाई कम करने की कभी हो ही नहीं सकती है।

निर्मला सीतारमण ने बाद में इसी बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि वे इकोनॉमिक्स का एक नया पाठ पढ़ रही हैं। उन्होंने कहा, 'जब महांगाई बढ़ती है तो उपभोग कम हो जाता है। इससे जाहिर तौर पर टैक्स कलेक्शन भी कम हो जाएगा। राघव चड्ढा युवा प्रतिनिधि है लेकिन इकोनोमिक्स को दरकिनार कर देने से कोई फायदा नहीं होने वाला है।'

साथ ही निर्मला सीतारमण ने इस बात का भी जिक्र किया कि जीएसटी काउंसिल में दिल्ली और पंजाब के भी वित्त मंत्री शामिल हैं। क्या वो ये कहना चाह रहे हैं कि इन राज्यों के मंत्री जीएसटी कलेक्शन ज्यादा होने से खुश होंगे...ये गलत है। देखें पूरा वीडियो...

गौरतलब है कि राघव चड्ढा ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अलग से भी मुलाकात की। उन्होंने अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के पास स्थित सरायों पर लगाए गए 12 प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को वापस लेने की मांग की और कहा कि यह मुगल काल के ‘जजिया’ कर की याद दिलाता है।  वित्त मंत्री को दिये गये ज्ञापन में पंजाब से राज्यसभा सदस्य चड्ढा ने कहा कि सरायों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाने से देश के विभिन्न हिस्सों से स्वर्ण मंदिर की यात्रा करने का खर्च बढ़ जाएगा।

Web Title: Nirmala Sitharaman schools Raghav Chadha on economics while talking on GST in parliament

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे