JNU के छात्रों पर ट्वीट कर ट्रोल हुए पत्रकार अमिश देवगन, जवाब मिला- 40 साल के एंकर होकर भी पढ़ाई नहीं करते

By पल्लवी कुमारी | Published: November 21, 2019 04:40 PM2019-11-21T16:40:28+5:302019-11-21T16:40:28+5:30

जेएनयू के छात्रों हॉस्टल के बढ़े फीस को लेकर पिछले कुछ दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को जेएनयू के हजारों छात्र अपने कैम्पस से संसद तक मार्च की।

news18 journalist anchor amish devgan trolled over JNU student comment | JNU के छात्रों पर ट्वीट कर ट्रोल हुए पत्रकार अमिश देवगन, जवाब मिला- 40 साल के एंकर होकर भी पढ़ाई नहीं करते

JNU के छात्रों पर ट्वीट कर ट्रोल हुए पत्रकार अमिश देवगन, जवाब मिला- 40 साल के एंकर होकर भी पढ़ाई नहीं करते

Highlightsटीवी पत्रकार और एकंर अमिश देवगन हमेशा अपने ट्वीट को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं।संसद तक मार्च कर विरोध प्रदर्शन वाले दिन दिल्ली पुलिस छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत करीब 100 जेएनयू छात्रों को हिरासत में लिया था।

न्यूज 18 के टीवी पत्रकार और एकंर अमिश देवगन अपने एक ट्वीट को लेकर ट्रोल हो गए हैं। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्रों द्वारा बढ़े फीस को लेकर किए गए विरोध पर  अमिश देवगन ने ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, जेएनयू के कुछ छात्र 20 साल लेकर 40 साल तक वहीं पढ़ाई करते हैं। यह है जेएनयू का फैक्ट। देवगन के इस ट्वीट पर 18 हजार से ज्यादा लाइक और तकरीबन पांच हजार रिट्वीट है। 

अमिश देवगन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए AL न्यूज के को-फाउंडर प्रतीक सिन्हा ने तंज करते हुए लिखा, न्यूज 18 के कुछ एंकर ने 40 साल के होने के बाद भी पढ़ाई शुरू नहीं की है। 

वहीं एक यूजर ने लिखा है कि जेएनयू में वह पढ़ाई कर रहे हैं तो कुछ अच्छा ही करेंगे लेकिन आप बताइए आपने पत्रकारिता में क्या किया है। 

एक यूजर ने लिखा मिल गया आपको करारा जवाब। 

एडिटर पल्लवी घोष ने लिखा कि इस उम्र तक पढ़ने में कोई बुराई नहीं है। 

जेएनयू के छात्रों हॉस्टल के बढ़े फीस को लेकर पिछले कुछ दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को जेएनयू के हजारों छात्र अपने कैम्पस से संसद तक मार्च करने की कोशिश में जमा हुए लेकिन पुलिस ने उन्हें मेन गेट के पास ही रोक दिया था। लेकिन छात्रओं ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत करीब 100 जेएनयू छात्रों को हिरासत में लिया। पुलिस ने छात्रों को मार्च से रोकने के लिए रविवार देर रात से ही मेन गेट के दोनों तरफ भारी बैरिकेडिंग कर दी थी और इलाके में धारा 144 लगा दी थी। 

Web Title: news18 journalist anchor amish devgan trolled over JNU student comment

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे