संसद में सदन की कार्यवाही के दौरान स्पीकर ने बच्चे को पिलाया दूध, वायरल हुआ वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 22, 2019 12:14 PM2019-08-22T12:14:54+5:302019-08-22T12:17:17+5:30

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया है। लोग इस तस्वीर पर कमेंट कर कह रहे हैं ये देखकर अच्छा लग रहा है कि बच्चों के प्रति इतनी जिम्मेदारी की भावना है।

New Zealand Speaker cradles and feeds MP's baby in Parliament video and photos goes viral | संसद में सदन की कार्यवाही के दौरान स्पीकर ने बच्चे को पिलाया दूध, वायरल हुआ वीडियो

संसद में सदन की कार्यवाही के दौरान स्पीकर ने बच्चे को पिलाया दूध, वायरल हुआ वीडियो

Highlights बेटे के जन्म के बाद सांसद टमटी कॉफे पहली बार संसद में आये थे।सदन के स्‍पीकर ट्रेवर मलार्ड ने बच्चे को अपने गोद में बिठाकर उसका देखभाल किया।

सोशल मीडिया पर न्‍यूजीलैंड की संसद से एक तस्वीर आई हैं, जो वायरल हो रही है। तस्‍वीर में न्‍यूजीलैंड की संसद के स्‍पीकर एक बच्‍चे को गोद में लेकर बोतल से दूध पिलाते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर को खुद न्‍यूजीलैंड के संसद के स्पीकर ट्रेवर मलार्ड (Trevor Mallard) ने अपने ट्विटर पर शेयर की है। तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा है, '' यूं तो पर स्‍पीकर की कुर्सी सिर्फ पीठासीन अधिकारियों द्वारा उपयोग की जाती है लेकिन आज एक वीआईपी मेरे साथ कुर्सी पर बैठा।'' स्पीकर जब बच्चे को दूध पिला रहे थे तो संसद में सदन की कार्यवाही चल रही थी।

असल में संसद में सांसद तमाती कॉफे (Tamati Coffey) के घर एक नया मेहमान आया है। बुधवार( 20 अगस्त) को अपने बच्चे के साथ सांसद तमाती कॉफे संसद में आये थे। सदन को संबोधित करते हुये उनका बेटा रोने लगा। इस दौरान सदन के स्‍पीकर ट्रेवर मलार्ड ने बच्चे को अपने गोद में बिठाकर उसका देखभाल किया। सांसद को बेटे के लिए स्पीकर ने बधाई भी दी है।  

बीबीसी के मुताबिक बेटे के जन्म के बाद सांसद तमाती कॉफे पहली बार संसद में आये थे। 

तमाती कॉफे, वायारिकी क सांसद हैं। उन्होंने जुलाई में अपने बेटे तूतनकेई स्मिथ-कॉफी के जन्म के बारे में बताया था।  

 

Web Title: New Zealand Speaker cradles and feeds MP's baby in Parliament video and photos goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे