'जहां मजदूरों की गई जान, वहां बिखरी पड़ी पूड़ी-सब्जी, बिस्किट्स', मुजफ्फरनगर बस हादसे के बाद वायरल हुआ ये वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: May 14, 2020 01:44 PM2020-05-14T13:44:17+5:302020-05-14T13:44:17+5:30

कोरोना वायरस के मद्देनजर लगे लॉकडाउन की वजह से देश में लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर पैदल चल कर अपने घर पहुंचने को मजबूर हैं। हाल ही में महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन एक्सीडेंट में 16 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी।

Muzaffarnagar Road accident Six migrant workers were killed Video goes viral | 'जहां मजदूरों की गई जान, वहां बिखरी पड़ी पूड़ी-सब्जी, बिस्किट्स', मुजफ्फरनगर बस हादसे के बाद वायरल हुआ ये वीडियो

तस्वीर स्त्रोत- वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट

Highlightsपुलिस के मुताबिक आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ऐसा शक है कि उसने शराब पी रखी थी।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुज़फ्फरनगर हादसे में मारे गए मजदूरों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के समीप दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग पर तेज गति से आ रही एक बस से कुचलकर छह प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मजदूर हरियाणा से चले थे और बिहार में अपने घर पैदल जा रहे थे। इस घटना के बाद ट्विटर पर उस जगह की एक वीडियो वायरल हो रही है, जहां मजदूरों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जिस जगह मजदूरों का एक्सीडेंट हुआ, वहां सड़कों पर आस-पास पड़ी पूड़ी-सब्जी और बिस्किट्स के पैक्ट्स बिखरे पड़े हैं। 

नवभारत टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है, सड़क हादसे के बारे में कुछ चश्मदीदों ने बताया है कि हादसे के वक्त कई मजदूर हाथ पर खाना रखकर खाते चले जा रहे थे। इसी बीच बस ने उन्हें रौंद दिया। दुर्घटनास्थल पर जगह-जगह पूड़ी सब्जी बिखरी हुई थी। 

देखें वायरल वीडियो को शेयर कर लोगों ने क्या लिखा? 

एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, एक और दिन दुखद समाचार के साथ शुरू हुआ। मुजफ्फरनगर में एक तेज रफ्तार यूपी रोडवेज बस द्वारा छह प्रवासियों को रौंदा गया।

न्यूज चैनल एनडीटीवी ने भी इस वीडियो को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। 

सीएम योगी ने किया 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुज़फ्फरनगर में एक सड़क दुर्घटना में प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है और उनके परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। ये मजदूर पंजाब से बिहार जा रहे थे। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त सहारनपुर को दुर्घटना के कारणों की जांच करने तथा दोषियों का पता लगाने के भी निर्देश दिए हैं।

आरोपी बस चालक को किया गया गिरफ्तार

घटना के बारे में एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ऐसा शक है कि उसने शराब पी रखी थी। अधिकारी ने बताया कि ये मजदूर हरियाणा से चले थे और बिहार में अपने घर पैदल जा रहे थे,  जब कल (13 मई) देर रात यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर घलीली जांच चौकी और रोहाना टोल प्लाजा के बीच दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग पर वे लोग बस की चपेट में आ गए। 

हादसे में घायल सुशील, नाथू सैनी, पवन सैनी, प्रमोद और रामजी राय को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो मृतकों की पहचान बिजेंदर (25) और हर्ष (20) के रूप में की गई है। बाकियों की पहचान अभी नहीं की जा सकी है।

Web Title: Muzaffarnagar Road accident Six migrant workers were killed Video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे