फ्रांस में पीएम नरेंद्र मोदी का मुसलमानों ने किया जोरदार स्वागत, PMO ने वीडियो ट्वीट कर लिखी ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 23, 2019 02:31 PM2019-08-23T14:31:33+5:302019-08-23T14:31:33+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस दौरा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस में 1950 और 1960 के दशकों में एयर इंडिया के दो विमान हादसों में मारे गए पीड़ितों की याद में बनाए गए एक स्मारक स्थल का उद्घाटन करेंगे।

Muslims of Indian origin warmly greet PM Modi in France pmo india tweet video | फ्रांस में पीएम नरेंद्र मोदी का मुसलमानों ने किया जोरदार स्वागत, PMO ने वीडियो ट्वीट कर लिखी ये बात

फ्रांस में पीएम नरेंद्र मोदी का मुसलमानों ने किया जोरदार स्वागत, PMO ने वीडियो ट्वीट कर लिखी ये बात

Highlightsपीएम मोदी ने 22 अगस्त को फ्रांस में कश्मीर पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की लेकिन ‘कट्टरता’ के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया। पीएम मोदी ने कहा- ये जनादेश सिर्फ एक सरकार चलाने के लिए नहीं, बल्कि नए भारत के निर्माण के लिए है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में गुरुवार (22 अगस्त) को फ्रांस पहुंचे। फ्रांस के राजकीय दौरे पर पेरिस में पीएम नरेन्द्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। पेरिस में एयरपोर्ट पर मुसलमानों ने तिरंगे को हाथों में लेकर पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए गए।

वीडियो को पीएमओ इंडिया की अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। वीडियो को ट्वीट कर पीएमओ ने लिखा है- जोरदार स्वागत और शानदार चर्चा। पीएम मोदी का फ्रांस में भारतीय मूल के लोगों ने किया स्वागत। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पीएम मोदी के फ्रांस जाने के बाद ट्वीट किया, ''नमस्कार पेरिस! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्रांस के विदेश मंत्री जीन येव्स ले ड्रायन ने उनकी यात्रा के पहले चरण पर पेरिस पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री मजबूत और व्यापक कूटनीतिक साझेदारी विकसित करने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों और प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप से मुलाकात की।'' पीएम मोदी दो दिवसीय इस यात्रा के दौरान अपने फ्रांसीसी समकक्ष एडवर्ड फिलिप से भी मुलाकात करेंगे और यहां भारतीय समुदाय से भी बातचीत करेंगे।

पीएम मोदी ने फ्रांस में क्या कहा?

पीएम मोदी ने 22 अगस्त को फ्रांस में कश्मीर पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की लेकिन ‘कट्टरता’ के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, भारत को सीमा पार से आतंकवाद से निपटने में फ्रांस का मूल्यवान समर्थन मिला है। 

पीएम मोदी ने कहा, ''हम दोनों देश लगातार आतंकवाद का सामना कर रहे हैं। हम राष्ट्रपति मैक्रों का उस मूल्यवान समर्थन के लिए धन्यवाद करते हैं जो सीमा पार आतंकवाद से निपटने के लिए फ्रांस ने दिया है। हम आतंकवाद के खिलाफ और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना चाहते हैं।''

English summary :
Prime Minister Narendra Modi visit to France on Thursday (August 22) in the first trip to three countries. Prime Minister Narendra Modi strongly welcomed in Paris on a state visit to France.


Web Title: Muslims of Indian origin warmly greet PM Modi in France pmo india tweet video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे