मुंबई: 'कराची स्वीट्स' के मालिक को शिवसेना नेता की नसीहत, दुकान का नाम बदलने के लिए बनाया दबाव, वीडियो वायरल

By विनीत कुमार | Published: November 19, 2020 12:15 PM2020-11-19T12:15:36+5:302020-11-19T12:21:23+5:30

मुंबई में मौजूद 'कराची स्वीट्स' के मालिक पर शिवसेना नेता द्वारा नाम बदलने को लेकर बनाए जा रहे दबाव का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। इसमें 'कराची' शब्द को शिवसेना नेता हटाने की मांग कर रहे हैं।

Mumbai Shiv Sena leader Nitin Nandgaokar asks Karachi Sweets shop owner to change name watch video | मुंबई: 'कराची स्वीट्स' के मालिक को शिवसेना नेता की नसीहत, दुकान का नाम बदलने के लिए बनाया दबाव, वीडियो वायरल

मुंबई: 'कराची स्वीट्स' के मालिक पर दुकान का नाम बदलने को लेकर दबाव (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsमुंबई: 'कराची स्वीट्स' के मालिक पर नाम बदलने को लेकर दबाव, वीडियो वायरलशिवसेना नेता नितिन नंदगावकार दुकान के मालिक पर दबाव बनाते आए नजर, बांद्रा वेस्ट में है दुकान

शिवसेना के नेता नितिन नंदगावकार एक बार फिर विवादों में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे मुंबई में मिठाई की दुकान के एक मालिक पर दुकान का नाम बदलने को लेकर दबाव बनाते नजर आ रहे हैं। पूरा विवाद मिठाई की दुकान को लेकर है।

मिठाई की दुकान का नाम दरअसल 'कराची स्वीट्स' है। इसे ही लेकर शिवसेना नेता दुकान के मालिक पर नाम बदलने का दबाव बनाते नजर आए। यह दुकान मुंबई के बांद्रा वेस्ट में है। इस वीडियो में दुकान के मालिक नितिन को बताते हैं कि दुकान का नाम कराची स्वीट्स इसलिए है क्योंकि उनके पूर्वज कराची से आए थे।

इस पर नितिन दबाव बनाते हैं कि दुकान का नाम कुछ भी रख लिया जाए, भले ही वह पूर्वजों के नाम पर हो लेकिन कराची शब्द को हटाया जाए। साथ ही वे ये भी कहते हैं कि दुकान का नाम मराठी भाषा में लिखा जाए। 

नितिन दुकान के मालिक से कहते हैं, 'आपको ये करना होगा, हम आपको समय दे रहे हैं। इसे कराची से कुछ मराठी में कर दो।' नितिन आगे कहते हैं कि कराची या फिर पाकिस्तान से संबंधित कोई भी चीज मुंबई में नहीं रह सकती क्योंकि वो आतंकियों का देश है।

इतना ही नहीं, नितिन ये भी कहते हैं कि वे 15 दिन बाद वापस फिर आएंगे। साथ ही शिवसेना नेता कहते है कि दुकान मालिक उनसे नाम में बदलाव को लेकर मदद के लिए सपर्क साध सकते हैं। ये पहली बार नहीं है जब नितिन इस तरह की हरकतों के लिए विवादों में आए हैं। नितिन इससे पहले राज ठाकरे की पार्टी नवनिर्माण सेना (एमएनएस) में थे। उन्हें इसी साल फरवरी में एक शख्स से मारपीट के आरोप में भी गिरफ्तार किया गया था। 

Web Title: Mumbai Shiv Sena leader Nitin Nandgaokar asks Karachi Sweets shop owner to change name watch video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे