कोविड सेंटर के एक साल पूरे होने पर जमकर नाचे कोरोना वारियर्स, लोगों ने कहा- इस मुसीबत में खुद को खुश रखने का शानदार तरीका है

By दीप्ती कुमारी | Published: June 4, 2021 04:05 PM2021-06-04T16:05:39+5:302021-06-04T16:05:39+5:30

इन दिनों सोशल मीडिया पर स्वास्थ्यकर्ममियों का डांस करता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें सभी नेस्को कोविड सेंटर के एक साल होने की खुशी में नाच रहे हैं ।

mumbai healthcare professionals dancing in covid centre see dance video | कोविड सेंटर के एक साल पूरे होने पर जमकर नाचे कोरोना वारियर्स, लोगों ने कहा- इस मुसीबत में खुद को खुश रखने का शानदार तरीका है

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsमुंबई के एक कोविड सेंटर पर नाचते हुए कोरोना वारियर्स का वीडियो हुआ वायरल नेस्को कोविड-19 सेंटर के एक साल पूरे होने की खुशी में जिगांट गाने पर किया डांसदेश में कोरोना की दूसरी लहर के आकड़े लगातार कम आ रहे हैं

मुंबई : देश में कोरोना की दूसरी लहर धीरे- धीरे कम हो रही है । कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में मुंबई सबसे प्रमुख है । साल भर पहले कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने नेस्को कोविड-19 नाम के सेंटर की शुरुआत की थी।

अब इस कोविड सेंटर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ सभी मिलकर सुपरहिट मराठी फिल्म सैराट के गीत 'जिंगाट'  पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं । आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि सभी स्वास्थ्यकर्मी खुशी से एक साथ नाच रहे हैं ।  अब तक इस वीडियो को लाखों लोग सोशल मीडिया पर देख चुके हैं और कोरोना वॉरियर्स की हिम्मत और उनकी उपलब्धि की सराहना कर रहे हैं । 

 देश में कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने दिन-रात मरीजों की सेवा की । अपनों से दूर रहकर भी उन्होंने अपने रोगियों का ख्याल रखा । एक  साल में अथक प्रयास करके उन्होंने कई लोगों की जिंदगी बचाई है । साल भर से  मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करते हुए जहां हम थक चुके हैं ।

वहीं स्वास्थ्य कर्मी दिन-रात पीपीई किट पहनकर इन सेंटर पर लगातार ड्यूटी करते हैं । हाल ही में डॉक्टर का पोस्ट भी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने बताया था कि कोरोना यूनिट में काम करते हुए वह पूरी तरह पसीने से भींग चुके थे और इसे पहने रहना कितना कष्टदायी  होता है। 

लेकिन अब देश में दूसरी संक्रमण के आंकड़े लगातार कम हो रहे हैं । ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों के इस वीडियो की सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी तारीफ कर रहे हैं । एक  यूजर ने लिखा कि ना सिर्फ मरीजों के लिए बल्कि खुद को भी इस दुख की घड़ी में खुश रखने की शानदार कोशिश है... आप भगवान है । इस वीडियो के वायरल होने के बाद इसे कई जगह पोस्ट और ट्वीट किया जा रहा है और लोग इस पर ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं ।
 

Web Title: mumbai healthcare professionals dancing in covid centre see dance video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे