शाम की सैर और दोपहिया वाहन ने 79 वर्षीय सायरा बी ताजुद्दीन मुल्ला को मारी टक्कर, पोते मोहम्मद वसीम ने हार में जीपीएस ट्रैकर लगाया था, अस्पताल में मिली दादी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 9, 2025 14:02 IST2025-12-09T14:02:47+5:302025-12-09T14:02:47+5:30

महिला सेवरी से पांच किमी दूर परेल के केईएम अस्पताल में है। वसीम और परिवार के अन्य सदस्य तुरंत अस्पताल पहुंचे।

mumbai 79-year-old Saira Bi Tajuddin Mulla evening walk hit two-wheeler Grandson Mohammad Wasim installed GPS tracker necklace Grandmother found hospital | शाम की सैर और दोपहिया वाहन ने 79 वर्षीय सायरा बी ताजुद्दीन मुल्ला को मारी टक्कर, पोते मोहम्मद वसीम ने हार में जीपीएस ट्रैकर लगाया था, अस्पताल में मिली दादी

सांकेतिक फोटो

Highlightsतीन दिसंबर को सेवरी इलाके में वाहन ने सायरा बी ताजुद्दीन मुल्ला को टक्कर मार दी।

मुंबईः दक्षिण मुंबई में शाम की सैर के दौरान 79 वर्षीय एक महिला अचानक लापता हो गयी थी। महिला के पोते ने उनके हार में जीपीएस ट्रैकर लगाया हुआ था, जिसकी बदौलत उन्हें एक अस्पताल में ढूंढ लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि तीन दिसंबर को सेवरी इलाके में एक दोपहिया वाहन ने सायरा बी ताजुद्दीन मुल्ला को टक्कर मार दी।

जिसके बाद कुछ राहगीरों ने उन्हें नगर निगम द्वारा संचालित केईएम अस्पताल पहुंचाया। जब महिला घर नहीं पहुंची तो उनके परिवार वाले घबरा गये। उनके पोते मोहम्मद वसीम अयूब मुल्ला ने उनके हार में लगाए गए जीपीएस उपकरण को सक्रिय कर दिया।

जिससे पता चला कि महिला सेवरी से पांच किमी दूर परेल के केईएम अस्पताल में है। वसीम और परिवार के अन्य सदस्य तुरंत अस्पताल पहुंचे। मुल्ला को सिर में चोट लगी थी, उन्हें जे जे अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। वसीम मुल्ला नालासोपारा में एक निजी कंपनी में काम करता है।

Web Title: mumbai 79-year-old Saira Bi Tajuddin Mulla evening walk hit two-wheeler Grandson Mohammad Wasim installed GPS tracker necklace Grandmother found hospital

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे