MP: छिंदवाड़ा में पुलिस ने युवक की बेरहमी से की पिटाई, वायरल हुआ वीडियो तो एसपी ने दिए जांच के आदेश, देखें वीडियो

By अनुराग आनंद | Published: May 25, 2020 04:31 AM2020-05-25T04:31:24+5:302020-05-25T04:31:24+5:30

इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की।

MP: Police beat up youth brutally in Chhindwara, video goes viral, Digvijay Singh said this | MP: छिंदवाड़ा में पुलिस ने युवक की बेरहमी से की पिटाई, वायरल हुआ वीडियो तो एसपी ने दिए जांच के आदेश, देखें वीडियो

आरोपी की पिटाई करते पुलिसकर्मी

Highlightsपुलिस अधीक्षक ने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।पिटाई का वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है।

भोपाल:  देश भर में जारी कोरोना महामारी के बीच रविवार को सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा का एक वीडियो खूब वायरल हुआ। इस वीडियो में दिखता है कि 2 पुलिसकर्मियों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई की।

इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की। सिंह ने  कहा- शिवराजजी कोरोना लॉकडाउन में क्या आपने मप्र पुलिस को गरीब-मजदूरों को इस बर्बरता से पीटने के अधिकार दे दिए हैं? इस प्रकार के पुलिसकर्मी को तो बर्खास्त करना चाहिए। 

इस मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस अधीक्षक ने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पिटाई का वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है। वीडियो में दो पुलिसकर्मी एक युवक को तब तक बेरहमी से पीटते रहते हैं जब तक वह बेहोश नहीं हो जाता।

इसके बाद उसे पुलिस की गाड़ी में डालकर ले जाते हैं। युवक नाम वामन सरयाम बताया गया। पुलिस का कहना था कि युवक शराब पीने का आदी है। गांव में गाली-गलौज करता था और कपड़े उतारकर घूमने लगता था। जब उससे गांव के लोग मना करते तो झगड़े पर उतारू हो जाता और उनके घर के सामने खड़े होकर अश्लील हरकतें करता था।

बता दें कि ग्रामीण कई बार पुलिस से युवक की शिकायत कर चुके थे। युवक गुरुवार को फिर नशे में हंगामा करने लगा। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे दो पुलिसकर्मियों को युवक नशे में अश्लील हरकतें करते मिला। इसी के बाद पुलिस ने युवक की पिटाई की। 

Web Title: MP: Police beat up youth brutally in Chhindwara, video goes viral, Digvijay Singh said this

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे