सड़क पर गिरे पेड़ से जाम हुआ रास्ता, तो कुल्हाड़ी लेकर मिजोरम के डिप्टी स्पीकर ने ऐसे की सफाई, वायरल हुआ वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: June 1, 2019 02:02 PM2019-06-01T14:02:11+5:302019-06-01T14:02:11+5:30

45 साल के मिजोरम के डिप्टी स्पीकर लालरिनावमा मैकेनिकल इंजीनियर हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा है कि देश के दूसरे राज्यों के मंत्रियों और नेताओं को भी इनसे सीख लेनी चाहिए।

Mizoram Deputy Speaker viral video wields axe to help clear road | सड़क पर गिरे पेड़ से जाम हुआ रास्ता, तो कुल्हाड़ी लेकर मिजोरम के डिप्टी स्पीकर ने ऐसे की सफाई, वायरल हुआ वीडियो

सड़क पर गिरे पेड़ से जाम हुआ रास्ता, तो कुल्हाड़ी लेकर मिजोरम के डिप्टी स्पीकर ने ऐसे की सफाई, वायरल हुआ वीडियो

Highlights वीडियो को ट्विटर, फैसबुक और इंस्टाग्राम हर जगह शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो को 30 मई को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। 

मिजोरम के डिप्टी स्पीकर लालरिनावमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लालरिनावमा राहगीरों की मदद करते दिख रहे हैं। ये वीडियो लोग सोशल मीडिया पर शेयर करके लालरिनावमा की तारीफ कर रहे हैं। 45 साल के लालरिनावमा मैकेनिकल इंजीनियर हैं। इस वायरल वीडियो को 30 मई को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। 

इस वीडियो में मिजोरम के डिप्टी स्पीकर लालरिनावमा गांव में रोड पर गिरे एक पेड़ को हटा रहे हैं। पेड़ गिर जाने से गांव का आवागमन प्रभावित गया था। लोग देखते रहे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। तभी लालरिनावमा कुल्हाड़ी लेकर कार से निकले और रोड पर गिरे पेड़ को काटकर रास्ता साफ कर दिया। लालरिनावमा जब ये सब कर रहे थे तो किसी ने उनका वीडियो बना लिया औल सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। 

इस वीडियो को ट्विटर, फैसबुक और इंस्टाग्राम हर जगह शेयर किया जा रहा है। लालरिनावमा हमेशा से ही सादे जीवन जीने के लिए जाने जाते हैं। 

स्टीफन ओहमन नामक ट्विटर अकाउंट से यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ''मिजोरम के डिप्टी स्पीकर मिस्टर लालरिनावमा एक्समैन हैं। उन्होंने इस तरह गांव के रोड पर गिरे पड़े को हटाया। उन्होंने बताया कौन हैं हम। ये है मिजो के जीने की शैली।'' सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा है कि देश के दूसरे राज्यों के मंत्रियों और नेताओं को भी इनसे सीख लेनी चाहिए।
 

Web Title: Mizoram Deputy Speaker viral video wields axe to help clear road

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे