मजदूर रातों-रात बन गया लखपति, 40 रुपये की लॉटरी से जीते 80 लाख रुपये

By अनुराग आनंद | Published: March 6, 2021 02:59 PM2021-03-06T14:59:38+5:302021-03-06T21:03:26+5:30

केरल सरकार के लॉटरी से 80 लाख रुपया जीतने वाला प्रतिभा मंडल चार साल से केरल में एक निर्माण श्रमिक के रूप में काम कर रहा है।

Migrant worker from West Bengal in Kerala wins big with ₹40 ticket in state lottery | मजदूर रातों-रात बन गया लखपति, 40 रुपये की लॉटरी से जीते 80 लाख रुपये

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlights80 लाख रुपये जीतने के बाद पुलिस थाने में मजदूर ने सुरक्षा की मांग की।प्रतिभा मंडल के अलावा दूसरे विजेता को 10 लाख और तीसरे विजेता को 8000 रुपये का कॉन्सोलेशन प्राइज भी दिया गया।

तिरुवनंतपुरम:पश्चिम बंगाल के रहने वाले मजदूर प्रतिभा मंडल की किस्मत रातों-रात चमक गई है। केरल में रहकर मजदूरी करने वाले मजदूर ने केरल सरकार की तरफ से निकाली जाने वाली सप्ताहिक लॉटरी में महज 40 रुपये लॉटरी की टिकट खरीदकर 80 लाख रुपये जीता है। 

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, प्रतिभा एक प्रवासी मजदू है, जो पश्चिम बंगाल से चलकर केरल मजदूरी करने के लिए आया है। यहां वह 40 रुपये में खरीदी गई लॉटरी का विजेती बन गया।

प्रतिभा मंडल पैसा जीतने के बाद खुश भी था और डरा भी था-

80 लाख रुपये जीतने के बाद मीडिया से बात करते हुए मजदूर ने बताया कि इतने सारे पैसे को जीतने के बाद वह खुश भी था और उसे डर भी था। प्रतिभा ने बताया कि उसे डर इस बात का है कि वह इतने सारे पैसे लेकर कहां और कैसे जाए। 

प्रतिभा मंडल के पास कोई ऐसा बैंक अकाउंट नहीं था जिसमें वह 80 लाख रुपये रख सके-

प्रतिभा मंडल के पास अब तक कोई ऐसा बैंक अकाउंट भी नहीं था जिसमें वह 80 लाख रुपये रख सके। मजदूर ने बताया कि 80 लाख रुपये जीतने के ऐलान के बाद वह खुश होने के साथ ही पैसा रखने को लेकर थोड़ा आशंकित भी हुआ। लेकिन, बिना देर किए वह ऑटो-रिक्शा लेकर तिरुवनंतपुरम के पूजापुरा पुलिस स्टेशन पहुंच गया।

कारुण्य प्लस लॉटरी में प्रतिभा मंडल के अलावा अन्य दो लोगों को भी पुरस्कार दिया गया-

पुलिस थाने में मजदूर ने सुरक्षा की मांग की। बाद में पुलिस की मदद से ही मजदूर ने केनरा बैंक में अकाउंट खुलवाया और यहीं बैंक के लॉकर में अपना पैसा रखवाया। बता दें कि प्रतिभा मंडल को कारुण्य प्लस लॉटरी में पहले पुरस्कार के तौर पर 80 लाख रुपये दिए गए। इसके अलावा दूसरे विजेता को 10 लाख और तीसरे विजेता को 8000 रुपये का कॉन्सोलेशन प्राइज भी दिया गया। 

Web Title: Migrant worker from West Bengal in Kerala wins big with ₹40 ticket in state lottery

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे