कोलकाता: अस्पताल के 7वें तल्ले पर चढ़ गया है मानसिक रूप से बीमार मरीज, लाख कोशिशों के बावजूद भी नीचे नहीं उतर रहा है पेशेंट, देखें वीडियो

By आजाद खान | Published: June 25, 2022 01:32 PM2022-06-25T13:32:28+5:302022-06-26T08:28:55+5:30

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह शख्स अस्पताल की खिड़कियों की मदद से वह 7वें तल्ले पर चढ़ा है। उसे अब नीचे उतारने की कोशिश की जा रही है।

Mentally ill patient climbed 8th floor kolkata mullickbazar Neurosciences Hospital patient does not want get down watch video | कोलकाता: अस्पताल के 7वें तल्ले पर चढ़ गया है मानसिक रूप से बीमार मरीज, लाख कोशिशों के बावजूद भी नीचे नहीं उतर रहा है पेशेंट, देखें वीडियो

कोलकाता: अस्पताल के 7वें तल्ले पर चढ़ गया है मानसिक रूप से बीमार मरीज, लाख कोशिशों के बावजूद भी नीचे नहीं उतर रहा है पेशेंट, देखें वीडियो

Highlightsएक मानसिक रूप से बीमार मरीज अस्पताल के 7वें तल्ले पर चढ़ गया है।उसे नीचे उतारने की कोशिश की जा रही है पर वह उतरने का नाम नहीं ले रहा है। मरीज को उतारने के लिए फायर ब्रिगेड को बोलाया गया है।

कोलकाता:पश्चिम बंगाल के कोलकाता के नामी इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस अस्पताल में एक मरीज के सातवें तल्ले पर जाकर बैठने की खबर सामने आ रही है। एबीपी आनंद के मुताबिक, इस मरीज की मानसिह हालत ठीक नहीं है और वह इस हालत में अपने रूम में से बाहर निकल कर सातवें तल्ला पर चला गया है। एबीपी आनंद के वीडियो में यह देखा जा रहा है कि कैसे यह मरीज इतनी उचांई पर बैठा हुआ है और वह नीचे उतरने का नाम नहीं ले रहा है। बताया जा रहा है कि उसके बचाव के लिए फायर ब्रिगेड़ को बुलाया गया है जो हाइड्रोलिक सीढ़ी से मरीज को उतारने की कोशिश की जाएगी। 

क्या है पूरा मामला

एबीपी आनंद के मुताबिक, अस्पताल वालों ने बताया कि ऐसा मालूम होता है कि यह शख्स खिड़कियों की मदद से बाहर निकला होगा और फिर सातवें तल्ले पर गया होगा। यह अस्पताल कोलकाता के मल्लिक बाजार के पास है। इस घटना को देखते हुए वहां लोगों को भारी भींड भी लग गई है। बताया जा रहा है कि मरीज को लाख समझाने के बावजूद भी वह नहीं आना चाह रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, वह वहां बैठे हुए नीचे की ओर देख रहा है और हाथ हिला रहा है। यही नहीं वह वहां पर बैठे हुए अजीबो गरीब हरकतें भी कर रहा है। 

उसे खाना और कोल्ड ड्रिन्क पहुंचाया गया है

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह शख्स वहां से बैठे ऊपर से कुछ मांग भी रहा है और अजीबो गरीब ईशारे भी कर रहा है। बताया जा रहा है कि उसके पास कोल्ड ड्रिन्क और खाना भी पहुंचाया गया है। बहुत कोशिशों के बाद भी यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि वह क्या कहना चाह रहा है। उसको नीचे उतारने में उसके घर वालें भी बहुत कोशिश कर रहे है, पर वह किसी की बात नहीं सुन रहा है और काफी देर से वह वही बैठा हुआ है। 

बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड को बोलाया गया 

मामले में बोलते हुए फायर अफसर शुभंकर घोष ने बताया कि वह वर्दी वाले किसी भी शख्स को अपने पास नहीं आने दे रहा है। उसके बचाव के लिए जाली और गद्दे बिछाए गए। शुभंकर घोष ने यह भी बताया कि वह किसी से कुछ साफ नहीं बोल रहा है जिससे उसे बातों में फंसाया नहीं जा रहा है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की पूरी टीम वहां मौजूद है और उसे बचाने की पूरी कोशिश में लगी है। 
 

 

Web Title: Mentally ill patient climbed 8th floor kolkata mullickbazar Neurosciences Hospital patient does not want get down watch video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे