#TrumpInIndia: साबरमती आश्रम में मेलानिया ट्रंप ने उतारी हाई हील, राष्ट्रपति ट्रंप ने खोले जूते, पीएम मोदी खड़े दिखे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 24, 2020 01:44 PM2020-02-24T13:44:05+5:302020-02-24T13:44:52+5:30

Donald Trump India Visit: डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी की शाम अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे.

Melania takes off her high heels Trump takes off his shoes in sabarmati ashram | #TrumpInIndia: साबरमती आश्रम में मेलानिया ट्रंप ने उतारी हाई हील, राष्ट्रपति ट्रंप ने खोले जूते, पीएम मोदी खड़े दिखे

ये तस्वीर ANI की एडिटर स्मिता प्रकाश ने ट्वीट की है.

Highlightsअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी और आत्मनिर्भरता में चरखा के महत्व के बारे में बताया गयासाबरमती आश्रम पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप को आश्रम का भ्रमण कराया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ सोमवार (24 फरवरी) को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचे। साबरमती आश्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अमेरिका की प्रथम जोड़ी के साथ मौजूद थे। समाचार एजेंसी एएनआई की एडिटर स्मिता प्रकाश ने साबरमती आश्रम की तीन तस्वीर पोस्ट की। एक तस्वीर में मेलानिया ट्रंप को व्हाइट कलर की हाई हील सैंडल को उतारते हुए देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर में खादी अंगवस्त्रम पहने ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया बैठी हुई थी और पीएम मोदी खड़े दिख रहे हैं। तीसरी तस्वीर में पीएम मोदी, डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप साबरमती आश्रम में प्रवेश करते दिख रहे हैं।

स्मिता प्रकाश ने ट्वीट करते हुए लिखा, मेलानिया ट्रंप ने अपने हाई हील को उतार दिया, डोनाल्ड ट्रंप ने हृदय कुंज में प्रवेश करने से पहले अपने जूते उतार दिए, भारतीयों के लिए यह तीर्थस्थल है ना कि टूरिस्ट स्पॉट। अहमदाबाद के साबरमती में  फर्स्ट कपल को (अमेरिका में राष्ट्रपति को प्रथम नागरिक कहा जाता है) को खादी अंगवस्त्रम दिया गया।

महात्मा गांधी का रहा है साबरमती आश्रम से गहरा जुड़ाव

साबरमती आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अपने जीवन के 13 साल (1917-30) यहां बिताए थे। गुजरात में यह तीर्थस्थल के रूप में भी प्रसिद्ध है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साबरमती के विजिटर बुक में लिखा, ‘‘ मेरे महान मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इस शानदार यात्रा के लिये आपको धन्यवाद । ’’

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार सुबह 11.37 बजे अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचे। यहां पर उनका स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मौजूद रहे।

आगरा में करेंगे ताजमहल का दीदार

नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ताजमहल (आगरा) का दीदार करेंगे। 24 फरवरी की शाम को नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 25 फरवरी को सुबह 10 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति भवन में सेरेमोनियल रिसेप्शन होगा। इसके बाद वह राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर जाएंगे। 25 फरवरी को सुबह 11 बजे हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ट्रंप की बैठक प्रस्तावित है। मंगलवार शाम ट्रंप राष्ट्रपति भवन में रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। मंगलवार रात 10 बजे वह अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे।

Web Title: Melania takes off her high heels Trump takes off his shoes in sabarmati ashram

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे