VIRAL VIDEO: मेरठ में दिनदहाड़े नाबालिग से छेड़छाड़, दरिंदे ने जबरन लगाया गले; जान बचाकर भागी बच्ची
By अंजली चौहान | Published: November 2, 2024 02:33 PM2024-11-02T14:33:48+5:302024-11-02T14:37:23+5:30
VIRAL VIDEO: एक चौंकाने वाली घटना में, उत्तर प्रदेश के मेरठ में दिनदहाड़े एक व्यक्ति को एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करते हुए सीसीटीवी में कैद किया गया, जब वह एक मंदिर से लौट रही थी।
VIRAL VIDEO:उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक नाबालिग के साथ जबरन हैवानियत करने की कोशिश करते शख्स का वीडियो सामने आया है। बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराध के बीच इस वायरल वीडियो ने लोगों के मनों में गुस्सा भर दिया है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए दृश्य में एक शख्स एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। यह वाकया उस वक्त हुआ जब लड़की दिनदहाड़े मंदिर से लौट रही थी।
1 नवंबर को सोशल मीडिया पर सामने आए विचलित करने वाले फुटेज में हमलावर लड़की का हाथ पकड़कर उसे अपनी ओर खींचता हुआ और उसे जबरदस्ती गले लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। सौभाग्य से, लड़की भागने में सफल रही और वीडियो में दिख रही घटना से भाग निकली। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर आक्रोश जताया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
#मेरठ में बदमाश ने सरेआम मंदिर से लौट रही किशोरी से छेड़छाड़ की है
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) November 1, 2024
उसका हाथ पकड़कर खींचा, उसे जबरन आलिंगन किया. वह किसी तरह बदमाश के पाश से छूटकर भागी
भावनपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है. बदमाश की तलाश पूरी होते ही गति को प्राप्त होगा pic.twitter.com/30o6itByIX
मामला बढ़ता देख उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है। मेरठ के भावनपुर पुलिस ने POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और संदिग्ध को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी घटना की जांच जारी रखे हुए हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि कानूनी प्रोटोकॉल के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाए।