कीमा परांठा, आलू परांठा, मिर्च परांठा के बाद अब आ गया ‘मास्क’ परांठा, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर

By भाषा | Published: July 10, 2020 12:42 PM2020-07-10T12:42:04+5:302020-07-10T12:42:04+5:30

अबतक आपने कई तरह के पराठे खाएं होंगे, आलू परांठा, कोठु परांठा, कीमा परांठा, वीचु परांठा, मिर्च परांठा आदि नाम भी सुने होंगे लेकिन कोरोना महामारी के बीच अब मास्क परांठा भी आ गया है। मदुरै के एक होटल ने मास्क पराठा तैयार किया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Mask parottas in Madurai video viral on social media amid coronavirus crisis check it | कीमा परांठा, आलू परांठा, मिर्च परांठा के बाद अब आ गया ‘मास्क’ परांठा, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर

कोरोना वायरस महामारी के प्रति जागरूकता के लिए बनाया ‘मास्क’ परांठा

Highlightsमदुरै के एक होटेल में मास्क के पराठे की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। कोठु परांठा, कीमा परांठा, वीचु परांठा, मिर्च परांठा की सूची में अब ‘मास्क’ परांठा भी शामिल हो गया।

मदुरै: कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मदुरै के एक रेस्तरां में परांठे को लेकर अनोखा प्रयोग किया गया है। मास्क वाला यह परांठा ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और सोशल मीडिया पर भी यह तस्वीर खूब शेयर की जा रही है। कोठु परांठा, कीमा परांठा, वीचु परांठा, मिर्च परांठा की सूची में अब ‘मास्क’ परांठा भी शामिल हो गया। इस परांठे को बिल्कुल मास्क के आकार का बनाया गया है।

इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर होने के बाद लोगों में यह चर्चा का विषय बन गया है। शहर में परांठा बनाने वाले के एल कुमार का कहना है कि वह लोगों में मास्क को लेकर जागरूकता फैलाना चाहते हैं और इसी उद्देश्य से उन्होंने यह कोशिश की है। कुमार ने कहा कि उनकी कोशिश है कि लोग उनके भोजनालय में यह परांठा देखकर घरों में मास्क के बारे में बात करें। उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने मास्क के आकार में परांठा बनाया और जो लोग मेरे रेस्तरां में आते हैं, उन्हें इसके जरिये मास्क पहनने का संदेश दिया जाता है।''

सरकारी आदेश के तहत यहां रेस्तरां में लोग खाना नहीं खा सकते हैं, बल्कि पैक करके घर ले जाते हैं। कुमार किसी का भी भोजन पैक करने से पहले उसे यह परांठा दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य लोगों को मास्क पहनने की अहमियत को बताना है क्योंकि हाल के दिनों में यहां संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। मदुरै में पिछले कुछ दिनों में मामले बढ़कर 5299 हो गए हैं और अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य सरकार ने मदुरै और उसके आसपास 12 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया है। 

Web Title: Mask parottas in Madurai video viral on social media amid coronavirus crisis check it

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे