प्रशांत किशोर से हाथ मिला मनीष सिसोदिया बोले, 'अबकी बार 67 पार ' तो लोगों ने किया ट्रोल, देखें रिएक्शन

By पल्लवी कुमारी | Published: December 14, 2019 01:35 PM2019-12-14T13:35:06+5:302019-12-14T13:35:06+5:30

‘इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी’ (आई-पैक) अभी 2021 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के साथ मिलकर काम कर रही है। इससे पहले ‘आई-पैक’ 2014 के आम चुनाव में भाजपा और विधानसभा चुनाव के लिए जदयू नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ काम कर चुकी है। 

Manish Sisodia said, 'Abki bar 67 paar', people trolled after Prashant Kishor I-pac come with aap | प्रशांत किशोर से हाथ मिला मनीष सिसोदिया बोले, 'अबकी बार 67 पार ' तो लोगों ने किया ट्रोल, देखें रिएक्शन

प्रशांत किशोर से हाथ मिला मनीष सिसोदिया बोले, 'अबकी बार 67 पार ' तो लोगों ने किया ट्रोल, देखें रिएक्शन

Highlightsएक दौर में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ काम कर चुके प्रशांत किशोर को देश के बड़े चुनावी रणनीतिकारों में शुमार किया जाता है।दिल्ली मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ मुझे यह खबर साझा करते हुए खुशी हो रही है कि ‘इंडियन-पैक’ ने हमारे साथ हाथ मिलाया है। आपका स्वागत है। ’’

दिल्ली में 2020 शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनावी रणनीतिकार के तौर पर देश भर में चर्चित प्रशांत किशोर को अपने साथ जोड़ा है। आप के मुखिया सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा,  अबकी बार 67 पार। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया अपने ट्वीट को लेकर ट्रोल हो गए हैं। 

केजरीवाल ने लिखा, 'यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि आई-पैक हमारे साथ जुड़ी है। आप का स्वागत है।' आई-पैक (इंडियन पॉलिटिकल) एक्शन कमिटी प्रशांत किशोर की संस्था है, जो चुनाव से जुड़े प्रबंधन का काम करती है। पंजाब के विधानसभा चुनावों में उन्होंने कांग्रेस के लिए काम किया था।

देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

कुछ यूजर कह रहे हैं कि आने वाले चुनाव में आप पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। 

बचा दें कि अबकी बार मोदी सरकार, के तर्ज पर ही मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा है अबकी बार 67 पार। 

इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी’ ने भी ट्वीट के जवाब में कहा कि पंजाब चुनाव में आप को एक कड़े प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखा गया था। किशोर की ‘चुनावी प्रचार मशीन’ ने पंजाब में कांग्रेस के लिए पर्दे के पीछे से काम किया था। ‘आई-पैक’ ने ट्वीट किया, ‘‘ पंजाब (चुनाव) के नतीजों के बाद, हमने आपको अभी तक के अपने सबसे कड़े प्रतिद्वंद्वी के रूप में स्वीकार किया। केजरीवाल और आप के साथ आकर खुश हैं।’’ दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले वर्ष की शुरुआत में चुनाव होगा।

‘इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी’ (आई-पैक) अभी 2021 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के साथ मिलकर काम कर रही है। इससे पहले ‘आई-पैक’ 2014 के आम चुनाव में भाजपा और विधानसभा चुनाव के लिए जदयू नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ काम कर चुकी है। 

Web Title: Manish Sisodia said, 'Abki bar 67 paar', people trolled after Prashant Kishor I-pac come with aap

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे