ऑफर की कोल्ड ड्रिंक पड़ी भारी, 50 हजार डॉलर का लगा जुर्माना

By वैशाली कुमारी | Published: September 22, 2021 12:06 PM2021-09-22T12:06:37+5:302021-09-22T12:09:06+5:30

पैसे ना चुकाने की वजह से शख्स को 50 हजार डॉलर यानी लगभग 36 लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा और शायद उसे जेल भी हो सकती है। 

man jailed for not paying hole amount of colddrink | ऑफर की कोल्ड ड्रिंक पड़ी भारी, 50 हजार डॉलर का लगा जुर्माना

ऑफर की कोल्ड ड्रिंक पड़ी भारी, 50 हजार डॉलर का लगा जुर्माना

Highlights 38 वर्षीय जोसफ सोबोलवेस्की एक स्टोर में रुके हुए थेजोसेफ चोरी के इल्जाम में तीसरी बार पकड़े गए हैं

अमेरिका के पेंसिलवेनिया मे कोल्ड ड्रिंक के पूरे पैसे ना चुकाने की वजह से सजा होने की खबर सामने आई है। पैसे ना चुकाने की वजह से शख्स को 50 हजार डॉलर यानी लगभग 36 लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा और शायद उसे जेल भी हो सकती है। 

दरअसल 38 वर्षीय जोसफ सोबोलवेस्की एक स्टोर में रुके हुए थे। उस स्टोर में एक कंपनी की कोल्ड ड्रिंक पर कुछ डिस्काउंट था। 3 डॉलर में बोतले मिल रही थी। उन्होंने काउंटर पर 2 डॉलर दिए और एक बोतल लेकर चले गए। उन्हें इस बात का पता नहीं था कि यह ऑफ़र प्रमोशन का हिस्सा है यह ऑफर तब मिलेगा जवाब दो बोतलें एक साथ ले। इसका मतलब यह हुआ कि एक बोतल 2.29 डॉलर की थी ना कि 1.5 डॉलर की। 

इसके बाद जब कैशियर को इस बात का पता चला कि जोसफ ने तिरालिस सेंट कम दिए हैं तो फौरन उनके पीछे भागे। सवाल करने पर जोसेफ ने कहा कि उन्होंने पूरे पैसे दिया और वह कार लेकर चले गए। 

कैशियर महिला ने इस बात को लेकर पुलिस को फोन कर दिया पेंसिलवेनिया की स्टेट पुलिस ने जोसेफ का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसे जेल में डाला गया और 50 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया। फिलहाल यह कयास लगाया जा रहा है कि उन्हें 7 वर्ष की सजा भी हो सकती है। 

बता दें कि जोसेफ चोरी के इल्जाम में तीसरी बार पकड़े गए हैं। 10 साल पहले उन्होंने अपनी कार में गैस भरवाया था और बिना भुगतान की वह भाग गए थे। साल 2011 में उन्होंने जूते के कुछ जोड़े चुराए थे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। इससे पहले वह 7 साल की जेल काट चुके हैं। उन पर बार-बार जुर्म करने के कारण इतना ज्यादा जुर्माना लगाया गया है।

Web Title: man jailed for not paying hole amount of colddrink

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे