पश्चिम बंगाल में दिग्गजों वाले पोस्टर में ममता बनर्जी की तस्वीर, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं ऐसे कमेंट

By नियति शर्मा | Published: March 8, 2019 01:43 PM2019-03-08T13:43:55+5:302019-03-08T13:43:55+5:30

पश्चिम बंगाल का एक पोस्टर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्टर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल के प्रसिद्ध दिग्गजों के साथ दिख रही हैं और इस पोस्टर पर लिखा है, 'बंगाल के दिग्गज।'

Mamata Banerjee's photo among legends of West Bengal sparks row | पश्चिम बंगाल में दिग्गजों वाले पोस्टर में ममता बनर्जी की तस्वीर, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं ऐसे कमेंट

पश्चिम बंगाल में दिग्गजों वाले पोस्टर में ममता बनर्जी की तस्वीर, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं ऐसे कमेंट

Highlightsममता बनर्जी की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हैंइस पोस्टर में पश्चिम बंगाल के लगभग हर क्षेत्र के दिग्गजों की तस्वीर चस्पा हैकई ट्विटर यूजर्स ने इस पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिसमें वे एक पोस्टर में राज्य के दिग्गजों के बीच नजर आ रही है। यह पोस्टर कोलकाता के व्यस्त इलाके सॉल्ट लेक के सेक्टर-5 में लगा है और इस पर लिखा है- 'बंगाल के प्रसिद्ध दिग्गज।' इस पोस्टर में 19वीं और 20वीं सदी के पश्चिम बंगाल के लगभग हर क्षेत्र के दिग्गजों की तस्वीर चस्पा है।

इस पोस्टर में जिन दिग्गजों की तस्वीर लगी है, उसमें- राम मोहन रॉय, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, बंकीम चंद्र चटोपध्याय, रवींद्र नाथ टैगोर, मधुसूदन दत्त, काजी नजरुल इस्लाम, सत्येंद्र नाथ बोस और जगदीश चंद्र बोस जैसे व्यक्तित्व शामिल हैं। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और यूजर्स इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इस तस्वीर के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद कई ट्विटर यूजर्स ने इस पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं-

एक यूजर ने इस पोस्टर वाले ट्विट पर कमेंट कर लिखा, 'इस पोस्टर के 14 लोगों में से 13 लोग फेमस हैं, और उन्हें पूरा बंगाल जानता हैं। लेकिन इस पोस्टर में चौदहवें नंबर पर जो तस्वीर(ममता बनर्जी) है, वह क्यों फेमस हैं?क्या मैं जान सकता हूं? बंगाल का काला दिन।'


वहीं, एक और यूजर ने पोस्टर पर लगी ममता की तस्वीर को काट कर शेयर किया और लिखा, 'इसे जल्द ठीक किया जाना चाहिए और ममता बनर्जी को लिखा कि आप कोई लीजेंट नहीं हैं।'


एक कमेंट में लिखा, 'हमारे पास शहर में नये दिग्गज आये हैं, क्या मजाक है, इसे रीयल लिजेंड जैसे- अमर्त्य कुमार सेन, सत्यजीत रे, मन्ना डे, किशोर कुमार, आर डी बरमन, रवि शंकर' नामों से बदला जाना चाहिए।'



वही एक ट्वीट में इतने बड़े दिग्गजों के साथ ममता की तस्वीर को उचित नहीं बताया। क्या ममता जे सी बोस और टैगोर के बराबर हैं? अगर नेताजी जिंदा होते तो ममता बनर्जी को राज्य से बाहर कर देते आखिर वेस्ट बंगाल को हुआ क्या हैं?

Web Title: Mamata Banerjee's photo among legends of West Bengal sparks row

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे