ममता बनर्जी के बीजेपी ज्वाइन करने की क्या है हकीकत, यहां देखें वायरल हो रहा सदस्यता कार्ड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 10, 2019 09:15 AM2019-07-10T09:15:16+5:302019-07-10T09:15:16+5:30

फर्जी सदस्यता कार्ड का एक प्रिंटआउट वायरल हो रहा है जिसमें बाईं ओर बनर्जी की तस्वीर है. इसमें सदस्य के नाम के रूप में ममता बनर्जी का नाम दर्ज है।

Mamata Banerjee's face in BJP fake membership card TMC blames | ममता बनर्जी के बीजेपी ज्वाइन करने की क्या है हकीकत, यहां देखें वायरल हो रहा सदस्यता कार्ड

TMC महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि यह भगवा पार्टी बीजेपी का घटिया कृत्य है.

तृणमूल कांग्रेस ने सोशल मीडिया में उस फर्जी सदस्यता कार्ड को जारी करने के लिए भाजपा की आलोचना की, जिसमें पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी का नाम दर्ज है. पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि तृणमूल, बनर्जी की छवि खराब करने के लिए दोषियों के खिलाफ सख्त और उचित कदम उठाएगी.

उन्होंने फर्जी सदस्यता कार्ड का एक प्रिंटआउट दिखाया, जिसमें बाईं ओर बनर्जी की तस्वीर है. इसमें सदस्य के नाम के रूप में ममता बनर्जी का नाम दर्ज है और राज्य का नाम पश्चिम बंगाल लिखा है. इस कार्ड पर बड़े अक्षर में भारतीय जनता पार्टी लिखा है, और उसका लोगो भी अंकित है.



इस फर्जी सदस्यता कार्ड के लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए, चटर्जी ने कहा कि भगवा पार्टी ने घटिया सस्ते कृत्यों का सहारा लिया. भाजपा लोगों को गुमराह करने और तृणमूल के कार्यकर्ताओं को भ्रमित करने के लिए परेशानी पैदा कर रही है, जो लोकतंत्र के लिए अशुभ संकेत हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल पुलिस के साइबर अपराध प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराएगी.

Web Title: Mamata Banerjee's face in BJP fake membership card TMC blames

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे