#Mahashivaratri2020: महाशिवरात्रि पर वायरल हुआ 'टॉप 10 शिव भजन', 24 घंटे में एक मिलियन पार व्यूज

By निखिल वर्मा | Published: February 21, 2020 11:52 AM2020-02-21T11:52:18+5:302020-02-21T11:53:27+5:30

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #हर_हर_महादेव, #महाशिवरात्रि, #Mahashivaratri2020, #ॐ_नमः_शिवाय, Lord Shiva, #HappyShivratri, #HarHarMahadev ट्रेंड हो रहा है.

Mahashivaratri 2020 Nonstop Shiv Je ke Bhajan Top 10 Shiv Bhajan Hindi goes viral on Mahashivaratri crosses 1 million views in 24 hours | #Mahashivaratri2020: महाशिवरात्रि पर वायरल हुआ 'टॉप 10 शिव भजन', 24 घंटे में एक मिलियन पार व्यूज

महाशिवरात्रि का त्योहार 21 फरवरी यानि आज है.

Highlightsमहाशिवरात्रि 2020 में शिवयोग का आरंभ 21 फरवरी की दोपहर एक बजकर 32 मिनट पर होगा।महाशिवरात्रि के मौके पर यूट्यूब पर दो वीडियो वायरल हो गया है.

देश भर में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। महाशिवरात्रि के मौके पर सोशल मीडिया भी हर-हर महादेव बोल रहा है। हिंदू धर्म की पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव के प्राकट्य उत्सव के रूप में फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर महादेव के गानों का एक वीडियो वायरल हो गया है। भजन इंडिया नाम के यूट्यूब चैनल ने "महाशिवरात्रि स्पेशल : नॉनस्टॉप शिव जी के भजन" नाम से एक वीडियो डाला जो वायरल हो गया है। सिर्फ 24 घंटे में इस वीडियो को 10 लाख बार से ज्यादा बार देखा गया है।

इस वीडियो में 10 गाने हैं-
1. सुबह ना आई ऐसी
2. सांझ सवेरे ले शिव का नाम
3. मन मेरा मंदिर
4.वो भोले नाथ है
5. भोले जी चारों धाम में
6. हे दीनानाथ भोले शिव जी
7. डम डम डमरू बाजे
8. शिव के नाम से
9. मेरा भोला है भंडारी
10. भोले नाथ कहां जाए  

इन दस गानों को पामेला जैन, विपिन सचदेवा और कमलेश उपाध्याय ने गाया है। इस वीडियो का संगीत सैमुअल पॉल ने दिया है। इस बार सावन 2019 में मेरा भोला है भंडारी गाना काफी पॉपुलर हुआ था। सावन महीने में कावड़ियां भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए कांवड़ यात्रा करते हैं। इसके अलावा 'मन मेरा मंदिर' गाना प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल का गाया हुआ है।  

इसके अलावा भजन इंडिय द्वारा गया एक और वीडियो  "शिवरात्रि भक्ति : नॉनस्टॉप शिव जी के भजन" भी यूट्यूब पर वायरल है। इस वीडियो को भी 15 लाख बार से ज्यादा देखा गया है। 

जानें इस बार शिवयोग का मुर्हूत 

महाशिवरात्रि 2020 में शिवयोग का आरंभ 21 फरवरी की दोपहर एक बजकर 32 मिनट पर होगा। 22 फरवरी की दोपहर 03 बजकर 31 मिनट पर यह योग समाप्त होगा।

Web Title: Mahashivaratri 2020 Nonstop Shiv Je ke Bhajan Top 10 Shiv Bhajan Hindi goes viral on Mahashivaratri crosses 1 million views in 24 hours

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे