कोविड सेंटर पर अचानक डॉक्टर्स और मरीज करने लगे गरबा, वीडियो हुआ वायरल

By रामदीप मिश्रा | Published: October 21, 2020 11:59 AM2020-10-21T11:59:20+5:302020-10-21T11:59:20+5:30

सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट में बताया गया है कि ये वीडियो गोरेगांव में बृहन्मुंबई महानगरपालिका के कोविड-19 केंद्र के हैं। इस संबंध में बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने का कहना है कि गरबा प्रस्तुति वाला एक वीडियो बीएमसी के कोविड-19 केंद्र का है।

Maharashtra: Patients perform 'Garba' with health workers at COVID 19 Center in Goregaon, video viral | कोविड सेंटर पर अचानक डॉक्टर्स और मरीज करने लगे गरबा, वीडियो हुआ वायरल

फोटोः ट्विटर

Highlightsमुंबई के कोविड-19 केंद्रों में मरीजों के गरबा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हुए वीडियो में पीपीई किट पहने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ कोविड-19 महिला वार्ड की कई मरीज मास्क लगाकर एक फिल्मी गाने पर गरबा करते हुए नजर आ रही हैं।

मुंबई: नवरात्रि के समय नवरात्रि के दौरान डांडिया आयोजन जमकर किया जाते हैं, लेकिन इस बार कोरोना ने इस साल महोत्सव का रंग फीका कर दिया है, लेकिन इस समय जो गरबा करने के वीडियो सामने आ रहे हैं वे जमकर वायरल हो रहे हैं। दरअसल, अब एक और वीडियो वायरल हुआ है उसमें कोविड-19 सेंटर में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मरीज गरबा करते देखे जा रहे हैं। 

मुंबई के कोविड-19 केंद्रों में मरीजों के गरबा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हुए वीडियो में पीपीई किट पहने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ कोविड-19 महिला वार्ड की कई मरीज मास्क लगाकर एक फिल्मी गाने पर गरबा करते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो क्लिप में कुछ महिला मरीज प्रस्तुति को देखती भी नजर आई हैं। 

सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट में बताया गया है कि ये वीडियो गोरेगांव में बृहन्मुंबई महानगरपालिका के कोविड-19 केंद्र के हैं। इस संबंध में बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने का कहना है कि गरबा प्रस्तुति वाला एक वीडियो बीएमसी के कोविड-19 केंद्र का है लेकिन केंद्र के डीन ने उन्हें बताया है कि उन्होंने इसका आयोजन नहीं किया था। 

चहल के अनुसार, केंद्र के डीन ने उन्हें यह भी बताया कि मरीज स्वास्थ्यकर्मियों के साथ खुद ही जश्न मना रहे थे और वे प्रसन्न एवं अच्छा महसूस कर रहे थे। ऐसा करने में खुशी मिलने की वजह से केंद्र के डॉक्टरों ने उन्हें इसकी अनुमति दे दी। मुंबई, देश में कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित शहरों में से एक है और अभी तक यहां संक्रमण के करीब 2 लाख 40 हजार से अधिक मामले आ चुके हैं। साथ ही साथ 9700 से अधिक लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है। महाराष्ट्र सरकार ने पिछले महीने लोगों से अपील की थी कि वे महामारी के मद्देनजर नवरात्रि और दशहरा का उत्सव सादगी से मनाएं।

Web Title: Maharashtra: Patients perform 'Garba' with health workers at COVID 19 Center in Goregaon, video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे